टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में एक विवाहित की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस घटना को लेकर शनिवार को विवाहिता के परिजनों ने जमकर बवाल किया। महिला के भाई का आरोप है कि उसका जीजा, जो एसपी ऑफिस में एलडीसी के पद पर कार्यरत है, उसने दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी। आरोप है कि मर्डर से पहले उसकी बहन के साथ जमकर मारपीट की गई। इधर, मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि विवाहिता की 6 माह पहले ही शादी हुई थी।
एसपी ऑफिस में कार्यरत LDC ने पत्नी की हत्या का आरोप
हैरान करने वाली इस घटना मनीषा की मौत हुई है। इस दौरान मृतका के भाई सवाई माधोपुर जिले के मामडोली निवासी प्रहलाद ने अपने जीजा पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। प्रह्लाद ने बताया कि मनीषा की शादी इसी साल अप्रैल 2025 को हुई थी, लेकिन एसपी ऑफिस में कार्यरत LDC उसका जीजा कुलदीप अपने पुलिस में होने का रोब झाड़ता था। वह उनसे लगातार दहेज की मांग कर रहा था। इसके लिए वह आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। प्रह्लाद ने बताया मर्डर से पहले उसकी बहन के साथ काफी मारपीट की गई। परिजनों का आरोपी है कि कुलदीप काफी समय से दहेज के रूप में कार की मांग कर रहा था
मृतक मनीषा के भाई ने बताया कि उसका जीजा दहेज के लिए आए दिन उसकी बहन को परेशान करता और मारपीट करता। रक्षाबंधन से पहले भी उसकी बहन के साथ जमकर मारपीट की गई। उसके बाद उसे पीहर भेज दिया। इसके बाद उन्होंने अपने जीजा को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया, लेकिन उसके जीजा के व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया। प्रह्लाद ने बताया कि शुक्रवार देर रात 12ः30 बजे उसके पास फोन आया कि मनीषा बेहोश हो गई है। जब परिजन पहुंचे तो मनीषा के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। मनीषा का शव नीचे पड़ा हुआ था। इधर, मनीषा के ससुराल के लोगों को कहना है कि मनीषा ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टोंक दहेज हत्या, टोंक विवाहिता मौत, Rajasthan dowry death case, SP ऑफिस एलडीसी दहेज मामला, टोंक हत्या केस, दहेज के लिए पत्नी की हत्या, suspicious death in Tonk, tonk news today, दहेज प्रताड़ना राजस्थान, tonk latest news
528
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live