वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
अजमेर (दिनेश गहलोत) : राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को वकीलों का जमकर आक्रोश देखने को मिला। यह वकील अपने एक साथी के सड़क दुर्घटना में घायल होने से नाराज थे। इस दौरान वकीलों ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पुलिस की मौजूदगी में पीटा दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें वकील अधिकारी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान काफी देर तक मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इससे पहले आक्रोशित वकीलों ने सड़क पर जाम लगा दिया था। जिसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पुलिस के सामने पीट दिया
दरअसल, यह विवाद इसलिए पैदा हुआ, जब जयपुर रोड पर एक वकील घनश्याम को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का जैसे ही वकीलों को पता लगा। सभी वकील जमकर गुस्सा हो गए और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाया गया, जहां स्पीड ब्रेकर की मांग की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारी की टिप्पणी से वकील भड़क गए और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में अधिकारी को दौड़ते हुए पीटने लगे। हालांकि इस दौरान पुलिस के अधिकारी अधिशासी अभियंता को बचाने का प्रयास कर रहे थे। बाद में एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक से अधिशासी अभियंता को बैठाकर ले गया।
यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video
वकीलों ने रोड पर लगा दिया जाम और किया प्रदर्शन
वकील अपने साथी की दुर्घटना से इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित वकीलों की वहां से गुजरने वाले लोगों से भी तीखी झड़प हो गई। वकीलों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि तुरंत प्रभाव से नए कोर्ट और पुराने कोर्ट के बीच स्पीड ब्रेकर बनाया गया, तो जाम नही हटेगा। इसके बाद वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने वकीलों को 2 घंटे के भीतर स्पीड ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वकीलों ने वहां से जाम हटाया।
अजमेर वकीलों आक्रोश, अजमेर में वकीलों का प्रदर्शन, PWD अधिशासी अभियंता पिटाई, अजमेर सड़क हादसा वकील, वकीलों ने अधिकारी को पीटा
