गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मैं तेरी लुगाई हूं क्या…? आखिर किस अफसर के लिए बोल गए, देखिए Video
अजमेर (दिनेश गहलोत) : राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में मनरेगा को लेकर कांग्रेस की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन ने सियासी गलियारों में बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (PCC) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasara) ने प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर आड़े हाथ लिया। इस दौरान उनके भाषण में जमकर बिगड़े बोल नजर आए। डोटासरा ने कहा कि जब हम किसी अफसर को फोन करते हैं, तो कहते हैं भाई साब रात को फेस टाइम पर करता हूं…मैं तेरी लुगाई हूँ क्या, जो तू रात को मेरे को फेस टाइम पर करेगा।
यह भी पढ़ें : एसपी ने हाथ जोड़कर छात्राओं से मांगी माफी, छात्राओं को पकड़ लाई थी पुलिस, देखिए Video
गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मेरी मैं तेरी लुगाई हूं क्या….?
अजमेर में आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मंत्री रघु शर्मा प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर बरसे। इस दौरान रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने अपने संबोधन में प्रशासनिक अधिकारियों को नीच और निकम्मा तक कह कर संबोधित किया। जब गोविंद सिंह डोटासरा का नंबर आया, तो उन्होंने भी प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथ लेने मंे कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब हम किसी अफसर को फोन करते हैं, तो कहते हैं भाई साब रात को फेसटाइम पर करता हूं…..मैं तेरी लुगाई हूं क्या, जो तू रात को मेरे को फेसटाइम पर करेगा। जो जायज काम है, वह तो तुम्हें करना ही होगा। इस भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां
प्रशासनिक अधिकारियों को कहा, नीच और निकम्मा
इससे पहले पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने भी अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियों पर तीखे हमले बोले। उन्होंने यहां तक प्रशासनिक अधिकारियों को नीच और निकम्मा तक कह डाला। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी इस भाषण का चटकारे से मजा लिया। साथ ही जमकर तालियां बजाई। रघु शर्मा का यह भाषण भी अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।
यह भी पढ़ें :बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video
डोटासरा ने किसे कहा, प्रशासन के मम्मी और पापा?
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने रघु शर्मा के अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियों को निकम्मा बताने के बयान पर सहमति जताई। साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा जब पीएम और सीएम किस तरह के हैं, तो इनके द्वारा लगाए गए प्रशासन के मम्मी और पापा से किस तरह की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों को खाद नहीं मिलने पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। डोटासरा का यह बयान अब जमकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
मनरेगा पर हमला सहन नहीं करेगा राजस्थान
अपने संबोधन में गोविंद सिंह डोटासरा मनरेगा का नाम परिवर्तित किए जाने पर जमकर बरसें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मनरेगा पर हमला नहीं सहेगी। इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत अजमेर से की गई है, लेकिन यह अभियान प्रदेश के हर शहर और गांव-गांव तक पहुंचेगा। गोविंद सिंह डोटासरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान में इस तरह के हमले कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगे।
अजमेर कांग्रेस धरना प्रदर्शन, गोविंद सिंह डोटासरा बयान, मनरेगा धरना अजमेर, कांग्रेस प्रदर्शन राजस्थान, गोविंद डोटासरा विवादित बयान, रघु शर्मा बयान, राजस्थान न्यूज़, अजमेर न्यूज़
मालपुरा में हिंदुओं के पलायन को लेकर फिर बवाल, सड़कों पर तख्तियां लेकर उतर गए लोग
