धौलपुर में एसीबी का धमाका, मंडी सचिव को रिश्वत के साथ दबोचा

धौलपुर में एसीबी का धमाका, मंडी सचिव को रिश्वत के साथ दबोचा
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव के.सी. मीणा को 45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सचिव ने एक दुकान का लाइसेंस जारी करने के एवज में यह राशि मांगी थी।

यह भी पढ़ें : धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक छह ट्रक टकराए आपस में

भरतपुर एसीबी टीम प्रभारी जगदीश शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पीड़ित पक्ष ने सचिव द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। इस दौरान पूर्व निर्धारित संकेत मिलते ही एसीबी की टीम ने मंडी कार्यालय में दबिश दी और सचिव कैलाश चंद मीणा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी टीम के अचानक पहुंचने से कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम ने सचिव के पास से रिश्वत की राशि बरामद की।

यह भी पढ़ें : भगवान शिव को भी जेडीए ने दे दिया नोटिस, कहा सात दिन में जवाब दो नहीं तो कार्रवाई, हैरान कर देगा मामला

इस कार्रवाई के बाद कृषि मंडी के व्यापारियों ने एसीबी टीम को ताली बजाकर धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने बताया कि सचिव लंबे समय से उनसे रिश्वत ले रहे थे। एसीबी अधिकारियों ने कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों और रिकॉर्ड की भी जांच की। एसीबी टीम यह भी पता लगा रही है कि क्या सचिव पहले भी किसानों और व्यापारियों से अवैध वसूली में लिप्त रहा है।

धौलपुर एसीबी कार्रवाई, मंडी सचिव रिश्वत, ACB Dholpur Trap, कृषि मंडी सचिव गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!