एसीबी ने किया बड़ा धमका! 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ यूं दबोचा जाल में

एसीबी ने किया बड़ा धमका! 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ यूं दबोचा जाल में
Spread the love

टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने अलीगढ़ पंचायत समिति के संविदा पर लगे हुए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट को 15000 रुपए की रिश्वत के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित ठेकेदार पर एमबी भरने की एवज में 18 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बाद में यह सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। बाद में एसीबी ने उसे 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : डाॅक्टर की रोगी के परिजन से हुई ऐसी बहस! फिर डाॅक्टर की हुई मौत, हैरान कर देगी खबर

काम की एमबी भरने की एवज में ठेकेदार से मांगी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की टोंक इकाई को एक शिकायत मिली कि परिवादी के पिताजी को नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वर्ष 2022-2023 में मेंढबन्दी, तालाब की पाल, बागवानी, पशु आश्रय निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ था। जिसमे से कुछ कार्य हो चुका है, लेकिन कुछ कार्य शेष है। आरोपी विक्रम कुमावत जेटीए (जूनियर टेक्निकल असिस्टेन्ट) संविदाकर्मी पंचायत समिति अलीगढ़ माप पुस्तिका यानि एमबी भरने की एवज में 18000 रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था।

यह भी पढ़ें : हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video

ब्यूरो ने सत्यापन कर आरोपी को यूं दबोचा

इस शिकायत पर ब्यूरो की टीम ने इसका सत्यापन गत 3 अक्टूबर को कराया। जिसमें शिकायत सहीं पाई गई। इस सत्यापन में आरोपी ने 18 हजार की जगह 15 हजार रुपए में काम करने की बात कही। इसके बाद मंगलवार सुबह ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा दिया। इस दौरान एएसपी झाबर मल ट्रेप ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम कुमावत परिवादी से 15000 रुपए रिश्वत राशि लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान परिवादी को खर्च के लिए 500 रुपये रिश्वत राशि में से वापस लौटाए। इधर, परिवादी को इशारा मिलते ब्यूरो ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : मदन दिलावर ने SDM को लगा दी फटकार, फिर भागे-भागे आएं कर्मचारी, जानिए क्यों?

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में ही लगा दी सब्जी मंडी! कलक्टर मेडम भी हुई हैरान

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!