धौलपुर (दीपू वर्मा) : देश में काफी चर्चित रही सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद अब राजस्थान में भी फिर से ऐसा मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद पागल होकर एक महिला अपने देश की सीमा लांघ कर धौलपुर पहुंच गई। बाद में उसने प्रेमी से गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया। हैरान करने वाली बात है कि यह महिला इस बार पाकिस्तान की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की निकली। इधर, मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और महिला को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
बीते सालों पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी देश में काफी सुर्खियों में रही। अब ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर से आया है, जहां एक बांग्लादेश की महिला जिसका नाम स्नेहा जारविन है, उसे धौलपुर के रहने वाले कबीर खान से प्रेम हो गया। दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद कबीर के प्यार में पागल हुई, स्नेहा अब उसके साथ जीने मरने की कसम खा चुकी है। उसने पासपोर्ट और वीजा नहीं बनने पर चोरी छुपे भारत में एंट्री की। इसके बाद अपने प्रेमी कबीर के पास पहुंच गई।
प्रेमी को पाने की चाहत में खर्च किए 1 लाख 20 हजार
कबीर के प्रेम में इस कदर पागल हुई स्नेहा अब उससे मिलने की ठान चुकी थी। इधर, वीजा, पासपोर्ट नहीं बनने के बाद उसने बैक डोर से एंट्री करने की योजना बनाई, जहां उसने एक महिला तानिया से संपर्क किया। तानिया ने उसे 1 लाख 20 हजार रुपए में भारत पहुंचाने का वादा किया। इसके बाद तानिया उसे इसी साल पश्चिम बंगाल के रास्ते कोलकाता लेकर पहुंची। इसके बाद वे इंदौर पहुंचे, जहां वह कबीर से मिली।
इधर, भारत आने की सूचना मिलने के बाद कबीर भी स्नेहा से मिलने के लिए बेताब हो गया, जब उसे पता लगा कि स्नेहा इंदौर आ गई है, तो वह भी इंदौर पहुंच गया। इसके बाद दोनों उत्तर प्रदेश गए, जहां 15 दिनों तक साथ रहे। इसके बाद कबीर स्नेहा को धौलपुर के बाड़ी ले आया, जहां दोनों ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया। इधर, इस मामले की धौलपुर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली। इसके बाद सीआईडी और आईबी की टीम ने छापा मारकर ने स्नेहा को हिरासत में लिया। जांच एजेंसियां स्नेहा से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live