पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के अभ्यर्थियों के हुआ ‘कांड’, मच गई खलबली
टोंक (रवि सैनी): प्रदेश में रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान टोंक में परीक्षार्थियों के साथ हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां परीक्षार्थी गूगल मैप के जरिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे, तो उस समय खलबली मच गई। जब गूगल मैप के जरिए पहुंचे स्थान पर एग्जाम सेंटर नहीं मिला। इसको लेकर अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया। इस सूचना पर टोंक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और अभ्यर्थियों को संबंधित एग्जाम सेंटर भिजवाया।
पढ़िए -: 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया सांड! फिर यूं उतारा नीचे

गूगल मेप ने गलत एड्रेस पर पहुंचा दिया अभ्यर्थियों को
जिला मुख्यालय पर आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी एग्जाम के लिए पहुंचे, लेकिन उस समय अभ्यर्थियों में खलबली मच गई, जब टोंक के दो परीक्षा सेंटर के लिए अभ्यर्थी गूगल मैप के जरिए पहुंचे, लेकिन यह लोकेशन गलत मिली। वहां कोई एग्जाम सेंटर नहीं था। इस दौरान अभ्यार्थी काफी देर तक परेशान होते रहे। बाद में जैसे ही टोंक पुलिस को मामले की जानकारी लगी, तो पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और अभ्यर्थियों को बसों और अन्य साधनों के माध्यम से नेहरू पीजी कॉलेज और संत सुधा सागर पब्लिक स्कूल भिजवाया
पढ़िए -: मदन दिलावर बोले, राहुल गांधी तो महिलाओं का चुम्बन लेते हैं
सैकड़ों अभ्यार्थियों में मच गई खलबली
दरअसल, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए टोंक में दो एग्जाम सेंटर बनाए गए। इनमें नेहरू पीजी कॉलेज और संत सुधा सागर स्कूल, लेकिन परीक्षा केंद्रो की लोकेशन गूगल मैप पर गलत आ रही थी। जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर सुधा सागर पब्लिक स्कूल था, उसका गूगल मैप अंबेडकर स्टेडियम के पास नेहरू कॉलेज की लोकेशन बता रहा था। जबकि नेहरू कॉलेज करीब 2 साल से टोंक से 7 किलोमीटर दूर चराई गांव के पास नए भवन में शिफ्ट हो गया। इसी तरह नेहरू कॉलेज का एड्रेस भी गूगल मेप के कारण पुराने कॉलेज भवन में ही बता रहा था। इसके कारण सैकड़ों अभ्यर्थियों को गलत लोकेशन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पढ़िए -: महिला विधायकों पर स्पीकर की….नजर! यह क्या बोल बैठे डोटासरा?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
इधर, गलत लोकेशन के कारण अभ्यर्थियों के परेशान होने की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, तो डीएसपी राजेश विद्यार्थी और शहर कोतवाल भंवरलाल वैष्णव मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों को उनके एग्जाम सेंटर पहुंचने की व्यवस्था करवाई। इस दौरान बसों और अन्य साधनों के माध्यम से अभ्यर्थियों को तुरंत एग्जाम सेंटर भेजा गया, तब जाकर अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली।
राजस्थान के इस भीषण हादसे में 7 जनों की दर्दनाक मौत, सुनकर कांप जाओगे
