रोड़वेज बस डिवाइडर तोड़कर नहर में झूल गई, फिर यात्रियों की अटक गई सांसें

Spread the loveटोंक ( रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बीती रात उस समय लोगों की सांसे हलक में अटक गई। जब एक रोडवेज बस पुलिया का डिवाइडर तोड़ते हुए नहर की तरफ झूलने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस बीच रोडवेज चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। वह तो गनीमत रही कि बस केवल झूलती रही, अगर नहर में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही घाड़ कस्बे के लोग मदद के लिए दौड़े, जहां उन्होंने यात्रियों को बस से कुशल बाहर निकाला, … Continue reading रोड़वेज बस डिवाइडर तोड़कर नहर में झूल गई, फिर यात्रियों की अटक गई सांसें