रोड़वेज बस डिवाइडर तोड़कर नहर में झूल गई, फिर यात्रियों की अटक गई सांसें

रोड़वेज बस डिवाइडर तोड़कर नहर में झूल गई, फिर यात्रियों की अटक गई सांसें
Spread the love

टोंक ( रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बीती रात उस समय लोगों की सांसे हलक में अटक गई। जब एक रोडवेज बस पुलिया का डिवाइडर तोड़ते हुए नहर की तरफ झूलने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस बीच रोडवेज चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। वह तो गनीमत रही कि बस केवल झूलती रही, अगर नहर में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही घाड़ कस्बे के लोग मदद के लिए दौड़े, जहां उन्होंने यात्रियों को बस से कुशल बाहर निकाला, तब जाकर यात्रियों ने राहत के सांस ली।

रोडवेज बस

 

यह भी पढ़े : पोते ने चिमटे से दादी को दी ख़ौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी

पुलिया के डिवाइडर को तोड़ते झूल गई रोडवेज बस

रोंगटे खड़े करने वाला यह घटना बूंदी से वाया घाड़ होते हुए जयपुर जा रही एक रोडवेज बस के साथ घटित हुई, जहां रोडवेज बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई। जानकारी के अनुसार बूंदी डिपो की रोडवेज बस जयपुर जाने के लिए रवाना हुई। इस बीच रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर घाड़ के समीप बीसलपुर बांध की एक नहर की डिवाइडर को तोड़ते हुए झूल गई। इससे बस में सवार यात्रा में कोहराम मच गया। इस बीच बस का चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, फिर से जेल भेजना…..है सरकार, यह बताया सरकार का अगला प्लान

यात्रियों की मदद के लिए जुटे ग्रामीण

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों को जब पता लगा, तो आसपास के लोग मदद के लिए जुट गए। इस दौरान ग्रामीण ने एक-एक करके नहर की तरफ झूल रही बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने निजी साधनों की मदद से सभी यात्रियों को गंतव्य स्थान की तरफ भिजवाया। इसके अलावा कुछ यात्रियों को सरोली मोड़ पर भिजवाया, जहां से यात्री आगे के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें :/जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला

पोते ने चिमटे से दादी को दी ख़ौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!