सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाकर मिला बरसों से खोया जिगर का टुकड़ा, सुनकर हैरान कर देगी यह कहानी

दीपू वर्मा
धौलपुर : जिले के बसेड़ी रोड स्थित बाड़ी के अपना घर आश्रम में उस समय भावनाओं का सैलाब उमड पड़ा। जब एक बेटा सैकड़ो किलोमीटर दूर अपने पिता एवं भाई से पूरे 5 साल बाद मिला। मानसिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण घर से बिछड़े सुरेंद्र को जब परिवार से मिलवाया गया तो हर आंखें नम हो गई और हर दिल इस सेवा कार्य को नमन करने लगा। आश्रम में इन्हें शिवम नाम से पहचान मिली आश्रम में रहते हुए सेवा साथियों के प्यार, स्नेह, सेवा, इलाज,उपचार की मदद से उनकी मानसिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता गया।
सुधार होने पर काउंसलिंग के समय इन्होंने अपना केवल अपना नाम सुरेंद्र एवं पता रविदास नगर जबलपुर बताया गूगल मैप इंटरनेट के माध्यम से रविदास नगर को ढूंढा गया, काफी खोजबीन करने के बाद हनुमान ताल थाने के अंतर्गत पाया गया। जहां थाना स्थानीय पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया और सुरेंद्र की फोटो एवं वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर की गई। यह सूचना इनके पिता मुन्नालाल एवं बड़े भाई राजेंद्र तक पहुंचाई गई l
वीडियो कॉल करने पर जैसे ही पता चला कि उनका बेटा अपना घर आश्रम बाड़ी में सुरक्षित एवं ठीक है तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे तुरंत जबलपुर से अपना घर आश्रम पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर अपने पुत्र को अपने साथ घर ले गए पिता पुत्र की विदाई का यह पल इतना भावुक था कि आश्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई। इस मौके पर आश्रम प्रभारी राजकुमार गर्ग, नितेश प्रजापति कार्यालय सहायक, अमन बघेला मेडिकल प्रभारी, राकेश कुमार,भगवान दास,नरेश, मनीष कुमार,सोनू इत्यादि सेवा साथी मौजूद रहे।