आबादी में खडे़ मोबाइल टावर पर लगी जोरदार आग, लोग मौके से भाग छूटे, देखिए Video
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में रविवार को उस समय लोगों में हडकम्प मच गया। जब एक मोबाइल टावर पर अचानक आग लग गई। इस दौरान आबादी क्षेत्र में लोगों में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, मोबाइल टावर पर आग बुझाने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुरानी टोंक थाना पुलिस भी मौके पर रही और स्थिति को संभाले रखा।
यह भी पढ़ें : मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर
मोबाइल टावर पर अचानक लगी आग, तो लोगों में मची सनसनी
लोगों में सनसनी फैल देने वाली यह घटना टोंक शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सामने आई, जहां आबादी क्षेत्र में रविवार को अचानक शार्ट सर्किट से एक मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल हो गया। लोग घटनास्थल के आसपास से दूर भाग खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल टावर प्राइवेट कंपनी का है, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण इसमें आग लगने की बात बताई जा रही है। इस बीच मोबाइल टावर से आग की लपटे और धुआं उठने लगा। लोगों ने तत्काल पुरानी टोंक थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। इधर, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो
करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मोबाइल टावर पर आग की स्थिति को देखते हुए दो दमकल मौके पर बुलाई गई। इस दौरान लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टावर पर लगी आग को बुझाया। इस दौरान ऊंचाई पर लगी आग के कारण दमकल कर्मियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में जब मोबाइल टावर से आग बुझी तो आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच लोगों को डर सता रहा था कि कहीं मोबाइल टावर में आग लगने से में विस्फोट जैसी घटना न हो जाए।
टोंक मोबाइल टावर आग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टोंक, मोबाइल टावर में आग, टोंक फायर ब्रिगेड, मोबाइल टावर शॉर्ट सर्किट घटना
बारातियों की स्लीपर बस बन गई आग का गोला, देखिए भीषण हादसे का Video
