भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video

भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में एक 10 फीट के बड़े अजगर ने थर्मल प्लांट में कार्य कर रहे एक कर्मचारी को जकड़ लिया। इस दौरान अजगर कर्मचारी को जकड़ कर झाड़ियां में ले गया। कर्मचारी ने बचाने के लिए चिल्लाया, तो आसपास में कार्य कर रहे अन्य लोग उसे बचाने आए, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी अजगर ने कर्मचारी को नहीं छोड़ा। उसकी पकड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। बाद में काफी प्रयास के बाद कर्मचारी के साथियों ने उसे अजगर से छुड़वाया। इधर, घटना से थर्मल क्षेत्र में खलबली मच गई।

यह भी पढ़ें : बारातियों की स्लीपर बस बन गई आग का गोला, देखिए भीषण हादसे का Video

भयानक अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया

हैरान कर देने वाली यह घटना सोमवार को कोटा सुपर थर्मल प्लांट में देखने को मिली, जहां सोमवार दोपहर 12:30 के करीब यूनिट नंबर 5 में ठेका फर्म के जरिए काम कर रहे कर्मचारी नन्द सिंह पर अचानक एक 10 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया। इस दौरान अजगर ने कर्मचारी के दोनों पैरों को बुरी तरह जकड़ लिया। इसके बाद उसे खींचता हुआ झाड़ियां में ले गया। कर्मचारी ने अजगर के चुंगल से बचने की काफी कोशिश की, लेकिन अजगर की पकड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। ऐसे में कर्मचारी ने चिल्लाकर बचाने की गुहार लगाई। इस पर उसके अन्य साथी दौड़कर मदद के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें : मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर

करीब 100 क्विंटल वजनी अजगर के कारण छूट गए पसीने

कर्मचारी की आवाज सुनकर उसके अन्य साथी मौके पर भाग कर मौके पर आए, जहां देखते ही उनके होश उड़ गए। एक 10 फीट लंबा और करीब 1 क्विंटल वजनी भारी भरकम अजगर नन्द सिंह को बुरी तरह जकड़े हुए था। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने नंद सिंह को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन अजगर लगातार अपनी पकड़ बढ़ता जा रहा था। बाद में काफी प्रयास के बाद अजगर के मुंह पर डंडे से वार किया और मुंह को डंडे से दबा दिया। इसके बाद जाकर अजगर की पकड़ ढीली हुई। इस पर साथियों ने तुरंत उसे अजगर की पकड़ से छुड़ा लिया। घटना के बाद नन्द सिंह को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो

कोटा में आए दिन अजगर और सांप निकलते हैं

कोटा थर्मल प्लांट में 10 फीट लंबी भारी भरकम अजगर के कर्मचारी पर हमला करने की घटना ने सनसनी फैला दी। आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया। बता दें कि कोटा में आए दिन अजगर और सांप के आवासीय क्षेत्र में निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है। इसके अलावा कई बार चंबल नदी से मगरमच्छ निकालकर कॉलोनी में घुस जाते हैं, जिन्हें बाद में रेस्क्यू कर फिर से नदी में छोड़ा जाता है। बता दे कि कोटा थर्मल प्लांट वन क्षेत्र के करीब है। इसके चलते कई बार हिंसक जंगली जानवर प्लांट में आते रहते हैं।

कोटा अजगर हमला, Kota Thermal Plant Python Attack, कोटा थर्मल प्लांट हादसा, अजगर ने कर्मचारी को जकड़ा, Python attack in Kota

आबादी में खडे़ मोबाइल टावर पर लगी जोरदार आग, लोग मौके से भाग छूटे, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!