मंत्री सरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया लेपर्ड, फिर लेपर्ड ने यूं मचाया उत्पात
जयपुर : राजधानी जयपुर में एक बार फिर लेपर्ड रिहायशी इलाके में देखने को मिला। इस दौरान गुरुवार सुबह सिविल लाइंस एरिया में एक लेपर्ड जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस दौरान लेपर्ड काफी देर तक बंगले में टहलता रहा। इस बीच स्टाफ के किसी व्यक्ति ने उसे देख लिया और मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही मंत्री के बंगले पर खलबली मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे, जहां लेपर्ड को पकड़ने का काम शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : विधायक जयदीप बिहाणी का दबंग अंदाज, कलेक्टर को कहा, ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं
छलांग मारकर मंत्री के बंगले में घुसा लेपर्ड
मंत्री सुरेश सिंह रावत के बंगले पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार यह मामला गुरुवार करीब 8:30 बजे का है, जब एक लेपर्ड छलांगा मार कर बंगले में दाखिल हो गया। इसके बाद वह बगीचे में पेड़ पौधों के बीच छिप गया। तभी स्टाफ के किसी सदस्य ने उसे देख लिया। जिसका उसने वीडियो भी बना लिया। जैसे यह सूचना बंगले पर मौजूद लोगों को लगी तो खलबली मच गई। इस पर तत्काल वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी गई। जिस पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची, जहां करीब 1 घंटे के मशक्कत तक के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें : मौसियों ने नवजात भांजे पर कूद-कूदकर, कर दी ख़ौफनाक हत्या
लेपर्ड की एंट्री वन विभाग के सामने चुनौती
बता दें कि जयपुर के रिहायशी इलाकों में लगातार हिंसक जानवरों की एंट्री के कई मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों भी राजधानी जयपुर में लेपर्ड के रिहायशी इलाकों में घुसने के दो मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक मामला 7 नवम्बर की रात पूर्व सांसद रामचरण बोहरा के बंगले के करीब का है, जबकि दूसरे मामले में गुर्जर घाटी इलाके में एक लेपर्ड घुस गया था। जिसकी शव स्थानीय लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी। जिसका शव बाद में पहाड़ी पर मिला। हिंसक जानवरों के राजधानी में लगातार घुसने से अब वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
जयपुर लेपर्ड न्यूज़, Civil Lines Leopard Jaipur जयपुर सिविल लाइंस लेपर्ड, Suresh Singh Rawat Leopard, मंत्री सरेश सिंह रावत, मंत्री के बंगले में लेपर्ड, Jaipur Leopard Attack News, Jaipur Leopard Captured
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल को गालियां देते हुए कहा, तेरी तो…., यूआईटी सचिव का हुआ वीडियो वायरल
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी का हाथ पकड़ कर रोका BJP नेता ने, कार्यक्रम में मच गया हड़कंप, जानिए क्यों
