गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, फिर मच गई सनसनी

गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, फिर मच गई सनसनी
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में दीपावली से एक दिन पहले दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां रविवार को रेनवाल कस्बे में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर अचानक फट गया।इसके कारण हुए तेज विस्फोट से दो मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा अचानक ढह गया। इस हादसे में एक जने की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। इधर, हादसे से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

दो किन्नरों समूहों में लाठियां और चली हाॅकी! व्यापारी भी देखकर घबरा गए

गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला बिल्डिंग गिरी

दिल दहला देने वाला यह हादसा जयपुर ग्रामीण के रेनवाल कस्बे में रविवार शाम देखने को मिला, जहां एक रेस्टोरेंट में यह भीषण हादसा हुआ। यह सिलेंडर में अचानक विस्फोट होने के कारण रेस्टोरेंट की दो मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा ढह गया। इस घटना में एक व्यक्ति के मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जेल को तत्काल जयपुर एसएमएस के लिए रेफर किया गया है। इधर, रेनवाल में सिलेंडर में हुए विस्फोट से पूरा कस्बा दहल गया।

SDM राजेश सुवालका से मांगी 3 करोड़ की फिरौती! कहा, नहीं तो मार दूंगा गोली, जानिए पूरा मामला

रेनवाल में भीषण हादसे से दहल गया क्षेत्र

रेनवाल में यह भीषण हादसे से पूरा क्षेत्र दहल गया। लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इधर, पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा और मलबे में फंसे मृतक और घायल को बाहर निकाला गया। वहीं नगर पालिका परिषद की टीम भी मौके पर पहुंचे, जहां इमारत के ढहे मलबे को वहां से हटाया। रेनवाल में हुए इस हादसे को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भजनलाल सरकार में भाजपा महामंत्री को पुलिस ने पीटा! फिर जिलाध्यक्ष ने कर दिया बवाल

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!