रात की खामोशी में अचानक ढह गई चार मंजिला इमारत, फिर मची चीख पुकार

रात की खामोशी में अचानक ढह गई चार मंजिला इमारत, फिर मची चीख पुकार
Spread the love

जयपुर: राजस्थान में बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई हैं। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार देर रात सामने आया, जहां हादसे में एक पिता और उसकी 6 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा इस इमारत में सात लोग दब गए, इन्हें देर रात शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया, जहां इनका एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार जारी हैं।

इमारत

रात की खामोशी में अचानक ढह गई चार मंजिला इमारत

राजधानी जयपुर के सुभाष चौक के इलाके में छीले का कुआं स्थित एक चार मंजिला पुरानी इमारत में यह दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह इमारत काफी पुरानी और चूने पत्थर से बनी हुई थी। देर रात अचानक यह इमारत भरभरा ढह गई। जिसके कारण प्रभात और उसकी 6 वर्षीय बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा घटना में प्रभात की पत्नी सुनीता, वासुदेव, सुखना, सोनू, ऋषि मलबे में दब गए, जिन्हें देर रात शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह तक निकाल लिया गया। बाद में इन्हें तत्काल एसएमएस अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां इनका उपचार जारी हैं।

बारिश की सीलन से ढह गई चार मंजिला इमारत

बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी है और चूने पत्थर आदि से बनी हुई है। इस इमारत में प्रवासी मजदूर किराए से रहते हैं। लगातार बारिश के कारण सीलन से यह इमारत अचानक भरभरा कर ढह गई। यह हादसा देर रात 2 बजे के करीब बताया जा रहा है। हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के ऑपरेशन चलाया। इधर, प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके में लोगों को खाली करवा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस इलाके में कई ऐसी इमारते हैं, जो काफी जर्जर अवस्था में है।

अजब-गजब : राजस्थान मेें इस महिला ने 7 बार दी मौत को मात, जानिए कैसे?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!