पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?
जयपुर : टाइगर को खुले तौर पर जंगल में देखने के लिए पर्यटकों का यह शौक कभी कभी उनकी जान पर बन आता है। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी जयपर में देखने को मिला। दरअसल, राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों के रोंगटे उस समय खड़े हो गए। जब पर्यटकों का कैंटर टाइगर की सफारी पार्क में गया। इस बीच पार्क में कैंटर का पहिया एक कीचड़ से भरे हुए गड्ढे में फंस गया। वहीं एक टाइगर भी पर्यटकों की कैंटर के पास आकर बैठ गया और वहां से हटने का नाम नहीं ले रहा था। इसे देखकर कैंटर में बैठे हुए पर्यटकों की जान हलक में आ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : हीरालाल नागर के गुस्से के आगेे कांप गया JEN, अब नहीं बचोगे तुम, जानिए क्यों आया मंत्री को गुस्सा
कैंटर का पहिया गड्ढे में फंसा और टाइगर समीप आकर बैठ गया
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को लेकर अब वन विभाग की कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। इस दौरान कैंटर में करीब 25 पर्यटक सवार थे। इनमें 7 बच्चे और कुछ महिलाएं पुरुष शामिल थे, जो टाइगर की सफारी करने के लिए निकले। पर्यटकों की कैंटर अचानक पार्क में कीचड़ से भरे हुए गड्ढे में फंस गई। काफी प्रयास किया, लेकिन कैंटर बाहर नहीं निकली। इस बीच एक टाइगर भी बस के सामने आकर रुक गया। यह देखते ही पर्यटक रोमांचित हो उठेे, लेकिन उस समय उनकी जान सांसत में आ गई, जब वह टाइगर उस बस के समय बैठ गया। ऐसे में पर्यटकों को अपनी जान पर खतरा दिखाई देने लगा।
यह भी पढ़ें : बजरी माफियाओं का तांडव जारी, शादी का कार्ड देने जा रही महिला को 20 मीटर तक घसीट कर कुचल दिया
टाइगर को बैठा हुआ देखकर, कांप गए पर्यटक
इस दौरान गड्ढे में फंसे हुए कैंटर के समीप टाइगर बैठ गया। यह देखकर पर्यटकों में खलबली मच गई। उन्हें आशंका सताने लगी कि कहीं टाइगर उन पर हमला न कर दे। इस दौरान कैंटर चालक ने तत्काल विभाग को इसकी सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद पर्यटकों को लेने के लिए दूसरी कैंटर पहुंची, लेकिन यहां वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। दूसरे कैंटर को 20 मीटर की दूरी पर रखा गया। इस दौरान पर्यटकों को टाइगर के बैठे होने के बाद भी पैदल ही दूसरे कैंटर में शिफ्ट किया गया। इसका एक पर्यटक ने वीडियो बना लिया। जिसमें वन विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही थी। इस बीच वन विभाग के कर्मचारियों को जब पर्यटकों के वीडियो बनाने की बात पता लगी, तो उन्होंने जबरन उनसे मोबाइल छीनकर सभी वीडियो डिलीट कर दिए।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर, जयपुर टाइगर सफारी हादसा, टाइगर सफारी वीडियो वायरल, जयपुर टाइगर कैंटर फंसा, नाहरगढ़ सफारी लापरवाही, वन विभाग जयपुर विवाद, पर्यटकों का वीडियो वायरल, जयपुर वाइल्डलाइफ न्यूज़
यह भी पढ़ें : 5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे
अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?
