शराब के नशे में चूर जेलर अर्धनग्न अवस्था में पहुंच गया जेल, फिर मचाया जमकर बवाल, देखिए Video
भीलवाड़ा (सुरेंद्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में बीती देर शाम एक जेलर ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी जेलर अर्धनग्न अवस्था में शराब पीकर जेल में पहुंच गया, जहां उसने काफी देर तक बवाल मचाया। उसने जेल प्रहरियों के साथ भी हाथापाई और गाली-गलौच की। हंगामे की सूचना पर जहाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जेलर को नशे की हालत में उसे जहाजपुर चिकित्सालय भर्ती कराया। इधर, शराब के नशे में जेलर ओमप्रकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं,
नशे में पहुंचा जेलर और मचाया जमकर बवाल
जानकारी के अनुसार जहाजपुर उपकारागार का जेलर ओमप्रकाश मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत्त हो गया। वह केवल एक नेकर में जेल पहुंच गया। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। अर्धनग्न अवस्था में जेल परिसर पहुंचने पर वह बवाल मचाने लगा। इससे जेल में हड़कंप मच गया। इस दौरान उसने अपने जेलर होने का धौंस जमाते हुए जमकर हंगामा किया। वहां जेल प्रहरियों से गाली गलौज और हाथा पाई करने लगा। इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही जहाजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां जेलर को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन नशे में चूर जेलर ओमप्रकाश पूरी तरह मदहोश था। बाद में पुलिस ने इसे चिकित्सालय भर्ती कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा
पहले भी विवादित रह चुका है जेलर
बताया जा रहा है कि जेलर ओम प्रकाश पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है। इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में उसने जमकर हंगामा किया है। इधर, चिकित्सालय में भी जेलर पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करता रहा। पुलिस ने आरोपी जेलर ओमप्रकाश के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया है। इधर, पुलिस ने उच्च अधिकारियों को आरोपी जेलर की करतूत से अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन अब इस मामले की जांच में जुट गया है।
भीलवाड़ा जेलर हंगामा, जहाजपुर जेलर नशे में, राजस्थान जेलर वायरल वीडियो, जेलर ओमप्रकाश विवाद, शराबी जेलर भीलवाड़ा, राजस्थान समाचार, भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज़, Rajasthan News Viral Video, Jailer Om Prakash Bhilwara, Jahazpur Jail News
