चलते-चलते सांड को आ गई मौत! हार्ट अटैक या फिर कुछ और…, देखिएं वीडियो

चलते-चलते सांड को आ गई मौत! हार्ट अटैक या फिर कुछ और…, देखिएं वीडियो
Spread the love

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक सांड गली में गुजरता हुआ अचानक लड़खडा कर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद वह तड़पने लगा, कुछ पल मंे ही उसने दम तोड़ दिया। अचानक सांड की मौत के इस मामले को लेकर लोग हैरान है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। वहीं सांड के अचानक लड़खड़ाकर गिरने के बाद हुई मौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग सांड की साइलेंट अटैक से मौत का दावा कर रहे है।

मैं एसडीएम हूं….फिर पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, तो कर्मचारी ने भी SDM पर उठा दिया हाथ, जानिए क्यों

हट्टे कट्टे सांड की चलते-चलते अचानक मौत

हैरान कर देने वाला यह मामला श्रीगंगानगर जिले के मन्नीवाली गांव में सामने आया है। जिसका वीडियो अब लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में एक हट्टा कट्टा सांड, जो गांव की गली से गुजर रहा था। इस बीच अचानक वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद वह कुछ ही पल में मौत के आगोश में चला गया। इस दौरान नजारे को देख रहे ग्रामीण भी भयभीत हो गए। लोग सांड की मौत के पीछे साइलेंट अटैक बता रहे हैं। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो

सांड की मौत के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इधर, सोशल मीडिया पर सांड की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद एक बहस छिड़ गई है। जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि सांड को साइलेंट अटैक आया है। लोगों में चर्चा है कि क्या मनुष्य के बाद अब जानवरों में भी साइलेंट अटैक आना संभावित है। इधर, सांड की मौत के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय है। इस दौरान मौके पर सांड की मौत के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई।

श्रीगंगानगर सांड मौत, सांड की अचानक मौत, सांड साइलेंट अटैक, मन्नीवाली गांव घटना, राजस्थान वायरल वीडियो

साइबर ठगी : न कोई काॅल, मैसेज, फिर भी खाते से हजारों रुपए गायब! जानिए कैसे?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!