भगवान शिव के मंदिर मेें पूजा करने पहुंचा भालू! “जय महादेव” के लगे जयकारे
सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भालू भगवान शिव के मंदिर में जाकर मानो पूजा करता हुआ नजर आ रहा हैं। इस अद्भुत नजारे को वहां छिपे हुए लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने हर हर महादेव के नारे भी लगाए।
पढ़िए -: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पैदल दौड़े कार के पीछे! बीजेपी में मची खलबल
शिव मंदिर में मानो भालू करने लगा पूजा
हैरान कर देने वाला यह वीडियो सिरोही जिले के आबू रोड से सामने आया है, जहां ऋषिकेश मंदिर में यह अनोखा नजारा देखने को मिला। इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक भालू भगवान शिव के मंदिर में घुसकर नंदी के पास बैठकर मानो पूजा करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान भालू काफी देर तक मंदिर में रहा, जिसे देखकर लोगों में आकर्षण का विषय बन गया। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल फोन से कैद कर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़िए -: एसीबी की धमाकेदार कारवाई, भ्रष्ट कर्मचारियों की पूरी फ़ौज को पकड़ा!
लोगों ने बताया, भालू के आने की घटना का अद्भुत नजारा
आबू रोड के शिव मंदिर में भगवान महादेव के करीब बैठकर यह भालू काफी देर तक मानो पूजा में लीन दिखाई दिया। जब यह नजरा वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा, तो आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। इस दौरान लोग वीडियो बनाने लगे, लोगों ने कई बार भालू को आवाज देकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन भालू काफी देर तक मंदिर में बैठा रहा। लोगों का कहना है कि यह एक अद्भुत नजारा है, जब पहली बार किसी भालू को भगवान शिव के मंदिर में नदी के पास बैठकर काफी देर तक बैठने का दृश्य दिखा।
8 मिनट में उखाड़ फरार हुए लाखों रुपए से भरा एटीएम, जानिए कैसे हुई वारदात
