सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाकर मिला बरसों से खोया जिगर का टुकड़ा, सुनकर हैरान कर देगी यह कहानी

सैंकड़ों किलोमीटर दूर जाकर मिला बरसों से खोया जिगर का टुकड़ा, सुनकर हैरान कर देगी यह कहानी
Spread the love

दीपू वर्मा

धौलपुर : जिले के बसेड़ी रोड स्थित बाड़ी के अपना घर आश्रम में उस समय भावनाओं का सैलाब उमड पड़ा। जब एक बेटा सैकड़ो किलोमीटर दूर अपने पिता एवं भाई से पूरे 5 साल बाद मिला। मानसिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण घर से बिछड़े सुरेंद्र को जब परिवार से मिलवाया गया तो हर आंखें नम हो गई और हर दिल इस सेवा कार्य को नमन करने लगा। आश्रम में इन्हें शिवम नाम से पहचान मिली आश्रम में रहते हुए सेवा साथियों के प्यार, स्नेह, सेवा, इलाज,उपचार की मदद से उनकी मानसिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता गया।

सुधार होने पर काउंसलिंग के समय इन्होंने अपना केवल अपना नाम सुरेंद्र एवं पता रविदास नगर जबलपुर बताया गूगल मैप इंटरनेट के माध्यम से रविदास नगर को ढूंढा गया, काफी खोजबीन करने के बाद हनुमान ताल थाने के अंतर्गत पाया गया। जहां थाना स्थानीय पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया और सुरेंद्र की फोटो एवं वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर की गई। यह सूचना इनके पिता मुन्नालाल एवं बड़े भाई राजेंद्र तक पहुंचाई गई l

वीडियो कॉल करने पर जैसे ही पता चला कि उनका बेटा अपना घर आश्रम बाड़ी में सुरक्षित एवं ठीक है तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे तुरंत जबलपुर से अपना घर आश्रम पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर अपने पुत्र को अपने साथ घर ले गए पिता पुत्र की विदाई का यह पल इतना भावुक था कि आश्रम में मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई। इस मौके पर आश्रम प्रभारी राजकुमार गर्ग, नितेश प्रजापति कार्यालय सहायक, अमन बघेला मेडिकल प्रभारी, राकेश कुमार,भगवान दास,नरेश, मनीष कुमार,सोनू इत्यादि सेवा साथी मौजूद रहे।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!