Attack on Panjab Police : पंजाब पुलिस ने की टोंक में हवाई फायरिंग! पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुआ जमकर संघर्ष

रवि सैनी
टोंक : राजस्थान के टोंक में पंजाब पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर संघर्ष हो गया। इस दौरान सादा वर्दी में कार्रवाई करने आई पंजाब पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट तक हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। हालांकि इस मामले की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इधर, घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी मालपुरा मोटाराम बेनीवाल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने आई थी पुलिस
टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के अनुसार पंजाब पुलिस NDPS के किसी पुराने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने दूनी थाना क्षेत्र पोल्याडा गांव में आई थी। इस बीच कंजर बस्ती में कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कराई है। इधर, बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस सादा वर्दी में थी। इसके कारण ग्रामीण उन्हें नहीं पहचान सके। इस दौरान जब पुलिस कार्रवाई करने लगी, तो ग्रामीण और पुलिस के बीच तकरार हो गई और दोनों में संघर्ष हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने फायरिंग की है, लेकिन अभी तक इसके कोई प्रमाण नहीं मिले है।
घटना से क्षेत्र में मची सनसनी
इधर, आरोपी को गिरफ्तार करने आई पंजाब पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस के लोग भी मौजूद थे। पुलिस जब सादा वर्दी में आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराहट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर देवली डीएसपी राम सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एडिशनल मोटाराम बेनीवाल भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। इस दौरान गांव में सनसनी व्याप्त है। एसपी ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।