Rajasthan : महज 10 रुपए के खातिर कर दिया ‘ख़ौफ़नाक कांड’, पुलिस ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का खुलासा

Rajasthan : महज 10 रुपए के खातिर कर दिया ‘ख़ौफ़नाक कांड’, पुलिस ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का खुलासा
Spread the love

दिनेश गहलोत

अजमेर : राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने हैरान करने वाले एक हत्याकांड का खुलासा किया। इस हत्याकांड का कारण महज बेचने वाली चिकन की रेट को लेकर हुआ। दो पक्षों में इसको लेकर व्हाट्सएप के जरिए विवाद हुआ। इसके बाद यह खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस मामले को लेकर लगातार पूछताछ करने में जुट गई है।

बेरहमी से चाचा भतीजे की हत्या की

एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि रामगंज थाना क्षेत्र में गत दिनों 15 जुलाई को चिकन बेचने को लेकर विवाद हुआ। इसके चलते किसान भवन के पास पाक़ीज़ा मीट शॉप पर एक पक्ष ने मीट की रेट को लेकर हमला बोल दिया। इसमें दुकान चलाने वाले बदमाशों ने पाकीजा मीट मालिक इमरान और शाहनवाज की बेरहमी से छूरे घोंपकर हत्या कर दी। दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को डिटेन किया। इसके अलावा मामले में गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

10 रुपए को हुआ था खूनी संघर्ष

मीट शॉप पर हमला करने वाला दूसरा पक्ष दरगाह क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह भी बात सामने आई है कि एक पक्ष 135 रुपए किलो चिकन बेचते थे, तो वही दूसरा पक्ष 145 रुपए किलो चिकन बेचता था। इसी बात को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया यह विवाद इतना बड़ा की खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!