Ajmer news : मूसलाधार बारिश के बाद JLN अस्पताल में बिगड़े हालात, देखिए हैरान भरी तस्वीरे

Ajmer news : मूसलाधार बारिश के बाद JLN अस्पताल में बिगड़े हालात, देखिए हैरान भरी तस्वीरे
Spread the love

दिनेश गहलोत
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में देर रात को हुई मूसलाधर बरसात से संभाग से सबसे बड़े JLN अस्पताल के ओपीडी में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया इस दौरान अस्पताल की जो तस्वीर सामने आई है, वह हैरान करने वाली है। अस्पताल में भरे पानी, मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी भरने से फर्श पर काफी मात्रा में चिकनाहट हो गई है। इसके कारण लोग फिसल कर घायल हो रहे हैं।

बता दे कि बीती देर रात को हुई बारिश के कारण पूरे जेएलएन अस्पताल में पानी भर गया। इस दौरान बारिश का पानी सीधे ओपीडी भवन में घुस गया, जिससे वहां आने-जाने वाले मरीजों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अस्पताल में जलभराव हुआ हो। हर बार बारिश के साथ यही समस्या दोहराई जाती है, लेकिन प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं देता।

मरीजों का कहना है कि इस स्थिति में इलाज के लिए आना भी खतरे से खाली नहीं है। एक ओर बीमार शरीर, दूसरी ओर कीचड़ से भरी फर्श अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस बार किस तरह की कार्रवाई करता है और कब तक अस्पताल में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाती है।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!