RPS रितेश पटेल ने बिजनेस मैन से मांगे एक करोड रुपए, जानिए DSP के अब तक विवादित कारनामों की पूरी लिस्ट

RPS रितेश पटेल ने बिजनेस मैन से मांगे एक करोड रुपए, जानिए DSP के अब तक विवादित कारनामों की पूरी लिस्ट
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के आरपीएस पुलिस अफसर रितेश पटेल (RPS Ritesh Patel) एक करोड रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में तेजी से चर्चा में आ गए हैं। उन्हें जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस (Mahesh Nagar Police station) ने गिरफ्तार कर लिया हैं। रितेश पटेल पहले भी काफी बार विवादों में रह चुके हैं। जिनके कारण उन्हें अपने पद से हटाया गया था। अब फिर से रितेश पटेल एक बिजनेसमैन को फर्जी एफआईआर में फंसाने के मामले में विवादों में आ गए हैं। उन्होंने बिजनेसमैन से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी। आईए जानते हैं, आरपीएस रितेश पटेल के अब तक क्या विवादित कारनामे रहे…

यह भी पढ़ें : पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना

रितेश पटेल

कौन हैं, आरपीएस रितेश पटेल

जयपुर में एक बिजनेसमैन को फंसा कर एक करोड रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में आरपीएस रितेश पटेल चर्चा में आए हैं। 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल, जो मूल रूप से जोधपुर जिले के बिलाड़ा के रहने वाले है। राजस्थान पुलिस सेवा में सिलेक्ट होने के साथ रितेश पटेल का विवादों से भी अच्छा खासा नाता रहा है। एक मामले में उन्हें अपने पद से भी हटाया गया था। अब रितेश पटेल फिर से एक करोड रुपए की रिश्वत के बड़े मामले में फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ

अवैध बजरी माफिया से मिली भगत के मामले में हुए थे एपीओ

विवादित मामलों में लिप्त रहने वाले आरपीएस रितेश पटेल 2024 में एपीओ हुए थे। उन पर गंगापुर में बजरी माफियाओं से मिली भगत करने का आरोप लगा था। इस दौरान उन्होंने अवैध बजरी परिवहन के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों को कथित तौर पर छुड़ाने का प्रयास किया। इसको लेकर वहां के थाना प्रभारी और डीएसपी रितेश पटेल के बीच विवाद हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इसके बाद उन्हें एपीओ कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग

रितेश पटेल पर और भी हैं, कई आपराधिक मामले

रितेश पटेल के विवादित मामले में रहने के और भी मामले है। जानकारी के अनुसार रितेश पटेल पर आईटी एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा पाली जिले के सोजत सिटी में उन पर धोखाधड़ी और मानहानि करने का आरोप भी लगा। जिसके तहत मामला दर्ज हुआ। इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन जांच में उनके खिलाफ यह आरोप सिद्ध पाए गए। इसके कारण हाईकोर्ट ने इसे खारिज करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें : आरोपी के होंठो पर लिपिस्टिक और महिला का भेष, धौलपुर पुलिस ने शातिर रेपिस्ट को यूं पकड़ा वृंदावन से

एक करोड रुपए की रिश्वत मांगने का यह पूरा मामला

बता दें कि आरपीएस रितेश पटेल पर जयपुर के एक बिजनेसमैन पर एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाने का आरोप हैं। उन्होंने इस फर्जी एफआईआर के जरिए बिजनेसमैन को डराया धमकाया और एक करोड रुपए की रिश्वत की मांग की। बिजनेसमैन ने 25 लाख रुपए भी रितेश पटेल को दे दिए थे। बाद में परिवादी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत की। मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर महेश नगर थाना पुलिस ने रितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : उदयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज पर हमला, आरोपी हिरासत में

पद पर नहीं होने के बावजूद भी कर दिया बड़ा खेल

बिजनेसमैन से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में हैरान भरा तथ्य यह भी सामने आया है कि RPS रितेश पटेल वर्तमान में एपीओ है, यानी वह अभी कोई पद पर कार्यरत नहीं है। उन्हें पिछले साल गंगापुर में अवैध बजरी परिवहन माफियाओं से मिली भगत के मामले में शिकायत पर निलंबित कर APO किया था, तब से रितेश पटेल किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है, लेकिन फिर भी रितेश पटेल ने एसओजी के नाम पर बिजनेसमैन से एक करोड रुपए मांग लिए। 25 लाख रुपए देने के बाद, जब बिजनेसमैन ने पता किया कि उसके खिलाफ कोई एसओजी में मामला दर्ज नहीं है, तब जाकर उसने महेश नगर पुलिस में मामला दर्ज कराया।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live