पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना

पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान में एक बार फिर बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या करवा दी। इसको लेकर धौलपुर में पुलिस ने बुधवार को रविकांत मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। इस निर्मम हत्याकांड को मृतक की पत्नी रजनी ने अपने आशिक शाहरुख से कराया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग

पुलिस

पत्नी के आशिक से कार्रवाई पति की हत्या

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक महिला के अवैध संबंधों के कारण उसका पति काल का शिकार बन गया। सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में पुलिस को खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी।

यह भी पढ़ें : आरोपी के होंठो पर लिपिस्टिक और महिला का भेष, धौलपुर पुलिस ने शातिर रेपिस्ट को यूं पकड़ा वृंदावन से

सिर पर वार कर खाई में फेंका रविकांत को

सीईओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि घटना के दिन शाहरुख रविकांत को साथ लेकर गया था, जहां दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद उसने नशे में चूर रविकांत के सिर पर प्रहार किया और उसे गहरी खाई में धकेल दिया। बाद में पुलिस को जंगल में खून से लथपथ उसका शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। इधर मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महिला की भूमिका को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live