टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग

टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में एक कार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई। यह विस्फोटक सामग्री बूंदी से टोंक लाई जा रही थी। इस दौरान DST टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देकर विस्फोटक सामग्री से भरी कार को पकड़ लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो कार के जरिए इस विस्फोटक सामग्री को लेकर आ रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई बरौनी थाना इलाके में की है।

यह भी पढ़ें : जोधपुर में नए ई रिक्शा को युवक ने शोरूम के बाहर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, देखिए Video

कार में मिला बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री

मुखबिर के जरिए टोंक शहर के पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के पास बड़ी सूचना आई। इसमें एक कार के जरिए बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री के टोंक आने की सूचना मिली। इस पर डीएसपी ने तत्काल DST टीम को अलर्ट कर दिया। इसके बाद DST टीम ने हाईवे पर बरौनी थाना इलाके में नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी में पुलिस को संदिग्ध कार आती दिखी। इस पर पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, तो होश उड़ गए। कार में बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी।

यह भी पढ़ें : उदयपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला मरीज पर हमला, आरोपी हिरासत में

विस्फोटक सामग्री के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो हैरान रह गई। कार में 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 200 विस्फोटक कार्टेज, सेफ्टी फ्यूज वायर के बंडल मिले, जो कुल 1100 मीटर वायर था। इस पर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बरामद कर कार में सवार दो आरोपी करवर जिला बूंदी निवासी सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?

विस्फोटक का माइंस में होता है उपयोग

इधर, टोंक में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री आने की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह विस्फोटक सामग्री माइंस में विस्फोट करने के लिए उपयोग में लाई जाती है। बता दें कि टोंक शहर के आसपास पत्थरों की कई माइंस है, जहां खनन के लिए विस्फोटक सामग्री के जरिए ब्लास्ट किया जाता है। डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस आरोपियों से व्हि विस्फोटक लाने की वजह को लेकर विस्तार से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले भी उन्होंने कहां कहां विस्फोटक सामग्री सप्लाई की है।

आरोपी के होंठो पर लिपिस्टिक और महिला का भेष, धौलपुर पुलिस ने शातिर रेपिस्ट को यूं पकड़ा वृंदावन से

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live