जोधपुर में नए ई रिक्शा को युवक ने शोरूम के बाहर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, देखिए Video

जोधपुर में नए ई रिक्शा को युवक ने शोरूम के बाहर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, देखिए Video
Spread the love

जोधपुर (Jodhpur News) :  जोधपुर में एक ई रिक्शा (E Rickshaw) चालक का हैरान कर देने वाला करनामा सामने आया। दरअसल, एक युवक ई रिक्शा में आ रही बार-बार शिकायत से परेशान हो चुका था। उसने ऑटो शोरूम वालों को बार-बार इसको लेकर शिकायत की, लेकिन ऑटो रिक्शा शोरूम ने उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज युवक ने ऑटो शोरूम के बाहर अपनी नई ई रिक्शा को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया (Video On social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। वाहन लेने के बाद लोग उसमें आई खामिया को लेकर परेशान रहते हैं। कई बार कंपनी के चक्कर लगाने के बाद भी, इस और ध्यान नहीं दिया जाता हैं। इसके चलते कई बार लोगों का गुस्सा सामने आता हैं। इस बीच

बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?

नाराज युवक ने पेट्रोल डालकर जला दिया अपना ई रिक्शा

जानकारी के अनुसार चालक मोहन ने ऑटो शोरूम से ई रिक्शा खरीदा था, लेकिन कुछ समय बाद ही ई-रिक्शा में बैटरी को लेकर बार-बार परेशानी आने लगी। इसके कारण उसका रोजगार प्रभावित हो रहा था। कई बार यात्रियों को ले जाने के दौरान ई रिक्शा बंद हो जाता था। इसको लेकर युवक मोहन ने ऑटो शोरूम पर इसकी कई बार शिकायत भी की, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर युवक मोहन ने शोरूम के बाहर ही ई रिक्शा पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। इस दौरान ई रिक्शा धंू-धूकर जलने लगा।

 पुलिस कर्मियों के लालच से नौकरी खत्म! हैरान भरी करतूत पर SP का चाबुक

ई रिक्शा को जलते देखकर महिला रो पड़ी

इस दौरान पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंपनी की खराब सर्विस से परेशान युवक किस कदर नाराज है और अपने रिक्शा पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लग रहा है। इस दौरान घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर, मोहन के उठाए गए इस कदम को देखकर उसके परिवार की एक महिला रो पड़ी। वहीं सोशल मीडियो पर लोग युवक मोहन के प्रति सहानुभूति जताते हुए कम्पनी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कम्पनी अपने माल बैचने के लिए पहले लोगों को फंसा लेती है, फिर माल खराब हो या नही, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं होता।

मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live