पुलिस कर्मियों के लालच से नौकरी खत्म! हैरान भरी करतूत पर SP का चाबुक
पाली (भूपेंद्र दत्त) : राजस्थान में पुलिस की वर्दी पर दाग लगने के कई मामले सामने आए हैं। ताजा मामला पाली जिले से है, जहां तस्कर से मिली भगत कर चार पुलिस कर्मियों ने 2 लाख रुपए लिए और उसे भगाने में मदद की। बाद में जब यह राज खुला, तो पाली के एसपी आदर्श सिद्धू ने पुलिस कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन पुलिस कर्मियों को पहले SP ने निलंबित किया था, लेकिन जब जांच में मामला सही पाया गया तो अब उन्हें बर्खास्त कर दिया हैं। पाली जिले में पुलिस कर्मियों पर हुए इस बड़े एक्शन पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
2 लाख लेकर तस्कर को भगा दिया
हैरान कर देने वाला यह मामला पाली जिले के देसूरी पुलिस थाने से सामने आया था, जहां 18 दिसंबर की रात हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल बंसीलाल, सादड़ी थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश और नछु राम पाली किस राजकीय काम के चलते आए थे। इस दौरान उन्होंने वापस लौटते समय एक डोडा पोस्त की कार को पकड़ लिया। उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देने की जगह तस्कर के साथ सौदेबाजी कर ली। 2 लाख में यह सौदा तय हुआ। इसके बाद आरोपी पुलिस कर्मियों ने तस्कर धीरेंद्र को भगा दिया।
यह भी पढ़ें : मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video
दूसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज
चारों पुलिस कर्मियों ने तस्कर को पैसे लेकर छोड़ दिया, लेकिन उस तस्कर की किस्मत खराब थी। वह सदर पुलिस थाने की पकड़ में आ गया। इस बीच तस्कर ने बताया कि उसे चार पुलिस कर्मियों पकड़ा था, जिन्हें वह 2 लाख रुपए देकर छूटा है। जब यह बात सदर थाना प्रभारी ने सुनी, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पाली के एसपी को दी। इस पर एसपी ने तत्काल चारों पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें निलंबित कर दिया। इसके बाद उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच करवाई, जहां मामला सही पाए जाने पर उन्हें अब राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video
जोधपुर में परिचित को दिलवाया पैसे
इस दौरान तस्कर धीरेंद्र ने बताया कि चारों पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर ₹200000 देने की बात कही। इस पर तस्कर ने अपने एक साथी जो जोधपुर में रहता है, उससे बात करवाई। उसके बाद जब उसके साथी ने पैसों की व्यवस्था की। पुलिसकर्मियों ने जोधपुर में एक अपने एक परिचित के हाथों ₹200000 के रकम ली। जब वहां से पुलिसकर्मियों को रकम मिलने का इशारा हुआ, तब जाकर पुलिस कर्मियों ने तस्कर धीरेंद्र को छोड़ा।
पाली पुलिस रिश्वत कांड, राजस्थान पुलिस घूस मामला, पाली SP आदर्श सिद्धू एक्शन, तस्कर से मिलीभगत पुलिस, पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी
पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की लगी गोली, फिर…
