पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की लगी गोली, फिर…
धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर जिले में हार्डकोर और इनामी बदमाशों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर और कल्याण ठाकुर समेत पांच बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई में बदमाश अजीत ठाकुर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : मंत्री संजय शर्मा सीकर कलेक्टर पर जमकर गुस्सा, हाथ में रखे कागज को टेबल पर दे मारा, फिर…देखिए Video

दुर्गम इलाके से दबोचा इनामी बदमाश को
एसपी विकास सांगवान के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि हार्डकोर बदमाश अजीत–कल्याण गैंग थाना बसईडांग क्षेत्र में वन बिहार से आगे सात क्यारी के दुर्गम बीहड़ों में छिपी हुई है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर बसईडांग पुलिस, डीएसटी, जिला स्पेशल टीम, निहालगंज पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीमों ने तड़के ऑपरेशन शुरू किया।
यह भी पढ़ें : कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video

जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली
पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीमों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश अजीत ठाकुर के पैर में गोली लग गई। करीब दोनों तरफ से 35 राउंड फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पांचों बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों में अजीत ठाकुर, कल्याण उर्फ कल्ला सिंह, धीरज, विष्णु और शिवा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 02 सिंगल शॉट 315 बोर राइफल, 03 देशी कट्टा, 75 जिंदा कारतूस और 15 खाली खोखे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मैं तेरी लुगाई हूं क्या…? आखिर किस अफसर के लिए बोल गए, देखिए Video

कई संगीन मामलों में वांछित है अपराधी
एसपी सांगवान ने बताया अजीत ठाकुर के खिलाफ 35, कल्याण ठाकुर के खिलाफ 33 और धीरज के खिलाफ 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये बदमाश पिछले कई वर्षों से हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और पुलिस से मुठभेड़ जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। इस सफल ऑपरेशन में सायबर सेल के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल श्रीपाल की विशेष भूमिका रही।
धौलपुर पुलिस मुठभेड़, धौलपुर पुलिस एनकाउंटर, अजीत ठाकुर एनकाउंटर, कल्याण ठाकुर गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी बदमाश, धौलपुर टॉप-10 अपराधी, राजस्थान पुलिस बड़ी कार्रवाई, धौलपुर न्यूज़, राजस्थान न्यूज़
विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
