कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video

कोटा में वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़े, फिर चले जमकर लात घूंसे, देखिए Video
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में वकीलों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसें चले। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे को सबक सिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में दोनों पक्षों के वकीलों ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। यह विवाद अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर सामने आया। इधर, पुलिस ने घायल वकीलों का मेडिकल मुआयाना करवाया है। वहीं पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : मालपुरा में हिंदुओं के पलायन को लेकर फिर बवाल, सड़कों पर तख्तियां लेकर उतर गए लोग

अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर उभरा असंतोष तो चले लात घूसें

हैरान कर देने वाला यह मामला कोटा के रामगंज मंडी का है, जहां 12 दिसंबर को चुनाव हुए। जानकारी केे अनुसार एक पक्ष चुनाव नहीं करवाने के पक्ष में था। बताया जा रहा कि निवर्तमान अध्यक्ष अपने पद पर बने रहना चाहते थे। इस दौरान एक अधिवक्ता को चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर यह विवाद और भड़क गया। इस विवाद के चलते वकीलों के दो समूह में झगड़ा हो गया। दोनों समूह में जमकर मारपीट हुई, लाते-घूसें चले। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें : एसपी ने हाथ जोड़कर छात्राओं से मांगी माफी, छात्राओं को पकड़ लाई थी पुलिस, देखिए Video

कोर्ट परिसर में घटना से मच गया हड़कम्प

यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब रामगंजमंडी के उपखंड कार्यालय में वकीलों के दोनों समूह में झगड़ा और मारपीट हुआ, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। इस घटना से जमकर हडकम्प मच गया। इधर, दोनों ही पक्षों की ओर से रामगंज मंडी में परस्पर मामला रिपोर्ट दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने वकीलों के दोनों समूहों की रिपोर्ट लेकर घायल वकीलों का मेडिकल मुआयना करवाया और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार यह विवाद निवर्तमान अध्यक्ष चंदन गुप्ता और अधिवक्ता अजय मीणा के बीच हुआ, जहां दोनों वकीलों के समर्थक आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई।

कोटा वकीलों मारपीट, कोटा अभिभाषक संघ चुनाव विवाद, वकीलों के दो गुटों में मारपीट, रामगंज मंडी वकील विवाद, कोटा कोर्ट परिसर मारपीट, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, वकील मारपीट वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video

गोविंद सिंह डोटासरा बोले, मैं तेरी लुगाई हूं क्या…? आखिर किस अफसर के लिए बोल गए, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live