एसपी ने हाथ जोड़कर छात्राओं से मांगी माफी, छात्राओं को पकड़ लाई थी पुलिस, देखिए Video
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में कॉलेज छात्राओं के चर्चित आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabhi) रील को स्टार कहने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस उन छात्राओं को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। इस घटना पर छात्राओं और लोगों का जमकर गुस्सा भड़क गया। लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया। बाद में जब मामला बढ़ता हुआ देखा, तो बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने गलती मानते हुए छात्राओं और भीड़ को शांत किया। साथ ही एसपी का माफी मांगने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा SP ऑफिस में धरने पर बैठे, जानिए नरेश पर हमले की घटना का लेटेस्ट अपडेट्स
छात्राओं के टीना डाबी को रील स्टार कहने पर हो गया बवाल
दरअसल, यह मामला बाड़मेर में कॉलेज की स्कूल फीस बढ़ाने के कारण हुआ। इस दौरान कॉलेज में स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर एबीवीपी संगठन से जुड़ी छात्राओं की ओर से विरोध किया जा रहा था। इसको लेकर जब प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कलेक्टर मैडम उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी, वह रोल मॉडल है। इस पर नाराज छात्राओं ने यह कह दिया कि कलेक्टर मैडम रोल मॉडल, नहीं रील मॉडल है, जो कहीं भी सफाई अभियान होता है, तो वहां रीेल बनाने पहुंच जाती है, लेकिन छात्राओं की कोई समस्या पर ध्यान नहीं देती है। छात्राओं ने यहां तक अधिकारियों के सामने कह दिया कि उनके रोल मॉडल तो अहिल्याबाई होल्कर और रानी लक्ष्मीबाई हैं।
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा पर हमला! फिर नरेश बोले, अब मैं अपने हिसाब से करूंगा कार्रवाई
नाराज पुलिस छात्राओं को पकड़कर ले आई थाने
इस दौरान वहां मौजूद पुलिस को छात्राओं के कलेक्टर टीना डाबी को रील स्टार कहने की टिप्पणी करना पसंद नहीं आई। पुलिस ने एबीवीपी की छात्रा नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस थाने में बैठा दिया। इस घटना से आक्रोशित अन्य छात्राएं पुलिस थाने पहुंच गई। उनके समर्थन में कई लोग भी पुलिस थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने थाने का घेराव किया। इस दौरान स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई। बाद में बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित छात्राओं और लोगों को शांत करने के लिए बाड़मेर के एसपी ने इस घटना पर माफी मांगी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाड़मेर छात्रा बवाल, IAS टीना डाबी रील स्टार विवाद, बाड़मेर कॉलेज फीस विवाद, एबीवीपी छात्राओं प्रदर्शन, बाड़मेर पुलिस विवाद,IAS टीना डाबी बयान विवाद, बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा माफी, बाड़मेर पुलिस थाने का घेराव, बाड़मेर में छात्राओं का प्रदर्शन, Barmer News, Rajasthan News
यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां
