बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video
जयपुर : राजस्थान में विधायकों के किस्से इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बीते दिनों तीन विधायकों के कथित तौर पर कमीशन खोरी के खेल में नाम आने से सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच दौसा जिले के लालसोट बीजेपी विधायक राम विलास मीणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक रामविलास मीणा अपना दबंग अंदाज दिखा रहे हैं। विधायक रामविलास मीणा कह रहे हैं कि अगर लालसोट में बिजली विभाग वाले वीसीआर भरने आए तो, डरने की जरूरत नहीं। उसे पेड़ से बांध देना और उनकी गाड़ी के टायरों की हवा निकाल देना। मुझे फोन कर देना, मैं 10 मिनट में पहुंच जाऊंगा, जो होगा फिर देखा जाएगा। हालांकि विधायक का यह वीडियो कब का है, इसको लेकर ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद पति ने साथ मरने की निभाई कसम, भावुक कर देगी यह स्टोरी
पेड़ से बांध देना, फिर होगा जो देखा जाएगा
बता दें कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम की ओर से कार्रवाई की जाती है। इसको लेकर कई बार विजिलेंस टीम को विरोध का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बीजेपी विधायक रामविलास मीणा का वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में विधायक रामबिलास मीणा कह रहे हैं कि लालसोट में अगर कोई VCR भरने और इसके नाम पर उगाई करने आए, तो पहले उसे बिठाना। अगर फिर भी बदमाशी करे, तो उसे पेड़ से बांध देना। उसकी गाड़ी के टायरों की हवा निकाल देना। मुझे फोन करना, मैं 10 मिनट में पहुंच जाऊंगा, फिर जो होगा देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई
तीन विधायकों के कमीशन खोरी का मामला भी है सुर्खियों में
बीते दिनों प्रदेश के तीन विधायकों का कमीशन खोरी का खेल काफी सुर्खियों में है। इसको लेकर सियासत में लगातार पारा चढ़ा हुआ है। इधर, निर्दलीय बयाना विधायक ऋतु बनावत, खींवसर बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा और हिंडौन सिटी कांग्रेस विधायक अनीता जाटव को विधानसभा की सदाचार समिति ने आज विधानसभा में तलब किया, जहां उनसे बीते दिनों वायरल हुए वीडियो को लेकर पूछताछ की गई। इसमें विधायकों ने खुद को दोषी करार दिया। हालांकि, समिति ने उनसे इसके लिए सबूत मांगे। जहां, संबंधित तीनों विधायकों ने सबूत पेश करने के लिए सदाचार समिति से समय मांगा।
विधायक रामविलास मीणा न्यूज़, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, विधायक रामविलास मीणा वायरल वीडियो, लालसोट भाजपा विधायक
यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video
वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
