एसीबी और पुलिस हो गए आमने सामने, पुलिसकर्मी ने एसीबी टीम से धक्का मुक्की की, जानिए पूरा मामला

एसीबी और पुलिस हो गए आमने सामने, पुलिसकर्मी ने एसीबी टीम से धक्का मुक्की की, जानिए पूरा मामला
Spread the love

ब्यावर (भूपेंद्र दत्त) : राजस्थान के ब्यावर जिले में एसीबी और लोकल पुलिस दोनों आपस में भिड़ गई। हैरान कर देने वाला यह घटनाक्रम जवाजा पुलिस थाने में घटित हुआ। इस दौरान एक काॅस्टेबल ने एसीबी की टीम से धक्का मुक्की की और रिकॉर्डर छीनकर गायब हो गया। दरअसल, यह मामला एसीबी की कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। एसीबी की टीम जवाजा पुलिस थाने में भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत की जांच करने पहुंची, तो पुलिसकर्मी बिफर गए। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। इधर, मामला उजागर होने के बाद ब्यावर के एसपी ने जवाजा पुलिस थाने के थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : बाइक शोरूम में घुस गया बदमाश और फिर मालिक पर तान दी पिस्टल, देखिए Video

एसीबी

शिकायत से उखड़ गया पुलिसकर्मी तो, कर डाली धक्का मुक्की

जानकारी के अनुसार जवाजा पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने केसर सिंह से रिश्वत की मांग की थी। इसको लेकर केसर सिंह ने अजमेर एसीबी इकाई में मामले की शिकायत की। इस शिकायत के बाद सत्यापन के लिए एसीबी की टीम इंस्पेक्टर कंचन भाटी नेतृत्व में जवाजा पुलिस थाने पहुंची। इस दौरान जब पुलिसकर्मी को यह पता लगा कि आरोपी ने एसीबी में उसके खिलाफ शिकायत की है, तो वह गुस्से में आ गया। उसने केसर सिंह के साथ एसीबी के सामने ही मारपीट की और रिकॉर्डर छीन लिया। इस पर एसीबी ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मी ने एसीबी के साथ भी धक्का मुक्की अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद आरोपी रिकॉर्डर लेकर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : टोंक में विवाद के चलते निकल गई तलवारे, झगड़े में आधा दर्जन से अधिक घायल

एसपी की कार्रवार्र में SHO समेत 3 पुलिस कर्मी नप गए

यह मामला उजागर होते ही पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। मामले की सूचना जब ब्यावर के एसपी को लगी, तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र टाड़ा, कांस्टेबल अनिल कुमार और ड्राइवर रामनाथ को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। इधर, आरोपी कांस्टेबल अनिल अभी भी फरार है। उसके पास रिकाॅर्डर है, जिसमें रिश्वत की मांग करने वाली रिकॉर्डिंग है। इसी के आधार पर एसीबी जवाजा पुलिस थाने में कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। इधर, एसपी ने मामले को जांच के आदेश दे दिए है।

यह भी पढ़ें : निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से माइक छिनने का प्रयास, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो

कोटा में भी एसीबी की कार्रवाई में फरार हुआ था थाना प्रभारी

बता दें कि राजस्थान में पुलिस थाने में एसीबी की कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों के भागने के कई मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक 2024 में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कोटा ग्रामीण जिले के कैथून पुलिस थाने में एसीबी ने 3 लाख की रिश्वत के मामले में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दौरान वह कांस्टेबल फरार हो गया। बाद में जब कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया, तो उसने थाना प्रभारी के नाम से रिश्वत लेना बताया। बाद मंे एसीबी ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एसीबी कार्रवाई, जवाजा थाना, रिश्वत मामला, पुलिसकर्मी फरार, एसीबी–पुलिस टकराव, ब्यावर न्यूज, एसीबी जांच, कांस्टेबल अनिल कुमार, रिकॉर्डर छीना, अजमेर एसीबी कार्रवाई, ब्यावर एसीबी पुलिस लड़ाई

बाइक शोरूम में घुस गया बदमाश और फिर मालिक पर तान दी पिस्टल, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!