फिर फायरिंग हुई राजस्थान में, गंगापुर सिटी में गोली कांड में सीने से पार निकली गोली
दौसा : राजस्थान में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। झुंझुनू के बाद दौसा जिले के गंगापुर सिटी में भी फायरिंग की सनसनी फैल देने वाली वारदात सामने आई है। इस दौरान अज्ञात बदमाशों एक युवक को गोली मार दी। यह गोली युवक के सीने से आर पार हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार है। वही युवक की नाजुक हालत होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : तीन बार चुनाव हारने वाले नरेश मीणा फिर लडेंगे चुनाव, इस बार दो सीटों से लडेंगे, जानिए कौनसी
युवक को मारी गोली, सीने से निकली पार
सनसनी फैल देने वाली यह वारदात दौसा जिले के गंगापुर सिटी उपखंड के थली गांव से सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक कमलेश गुर्जर को गोली मार दी। गोली कमलेश के सीने से आर पार हो गई। घटना के बाद कमलेश वहीं लहू लुहान अवस्था में गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर गांव में खलबली मच गई। इस दौरान लोगों ने कमलेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंगापुर सिटी से जयपुर रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : झुंझुनू में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सहित दो की मौत, जानिए पूरा मामला
घटना से लोगों में फैली दहशत
थली गांव में फायरिंग की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है। गांव में सन्नाटा दिखाई दे रहा है। इधर, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। इसके अलावा ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की। थली गांव में हुई इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंपा मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान पता लगाया जा रहा है कि युवक कमलेश गुर्जर को गोली मारने की पीछे क्या वजह रही? इसको लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर वारदात के कारणों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस की पूछताछ सेे नाराज बदमाशों ने कर दी फायरिंग, घटना से मची सनसनी, जानिए क्या हुआ
एक दिन पहले झुंझुनू में फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की हुई थी मौत
बता दें कि झुंझुनू में एक दिन पहले दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच गैंगवार हुआ। इस घटना में एक हिस्ट्री शीटर कृष्णकांत समेत दो जनों की मौत हो गई। इस दौरान दोनों गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई थी। इस घटना में कृष्णकांत एक दूसरे हिस्ट्री शीटर रविंद्र को झुंझुनू के कैमरी गांव में मारने के लिए उसके घर गया था, जहां रविंद्र पर कृष्णकांत ने फायरिंग की, लेकिन वह बच गया। बाद में रविंद्र और उसके साथियों ने कृष्णकांत को घेर कर गोली से उड़ा दिया।
दौसा फायरिंग मामला, गंगापुर सिटी फायरिंग, थली गांव फायरिंग
तीन बार चुनाव हारने वाले नरेश मीणा फिर लडेंगे चुनाव, इस बार दो सीटों से लडेंगे, जानिए कौनसी
