झुंझुनू में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सहित दो की मौत, जानिए पूरा मामला

झुंझुनू में ताबड़तोड़ फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर सहित दो की मौत, जानिए पूरा मामला
Spread the love

झुंझुनू : राजस्थान के झुंझुनू में रोंगटे खड़े कर देने वाला गैंगवार सामने आया। इस दौरान शुक्रवार को दो हिस्ट्री शीटर के गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। ताबड़तोड़ फायरिंग में एक हिस्ट्री शीटर सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। इधर, गैंगवार में फायरिंग की घटना से झुंझुनू में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इधर, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को दबोचा है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : 65 लाख की कर चुका था साइबर ठगी, डीएसटी पुलिस ने फिर यू दबोचा

झुंझुनू

दो हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई ताबड़तोड फायरिंग

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह गैंगवार झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में सामने आया, जहां शुक्रवार को कैमरी की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के घर यह गैंगवार देखने को मिला। दरअसल, रानोली निवासी हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और रविंद्र के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते कृष्णकांत अपने साथियों के साथ रविंद्र के घर उसे मारने पहुंच गया, जहां उसने रविंद्र पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। हालांकि इस फायरिंग में रविंद्र बच गया। इसके बाद कृष्णकांत अपने साथियों के साथ मौके से भागने लगा। इस बीच रविंद्र के एक साथ सुनील ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस पर कृष्णकांत ने सुनील पर फायरिंग कर दी। बाद में सुनील की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : रोड़वेज बस में अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, यात्री खिड़कियां से कूद पड़े, देखिए Video

झुंझुनू

रविंद्र ने कृष्णकांत को ही घेरकर उतारा मौत के घाट

इस घटना में फायरिंग करने के बाद कृष्णकांत और उसके साथी कार से भागने लगे। इस बीच उन्होंने कार को कच्चे रास्ते में उतार दिया, लेकिन आगे जाकर रास्ता बंद हुआ, तो कृष्णकांत और उसके साथी पैदल ही भागने लगे। इस पर हिस्ट्री शीटर रविंद्र और उसके साथियों ने कृष्णकांत को घेर लिया। इस दौरान दोनों ही गुटों में जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में कृष्णकांत की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। इधर, फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर का शव कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें : महिला ने अपने मासूम बच्चे को ही बेच दिया, वजह पति से बदला….हैरान कर देगा मामला

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

झुंझुनू में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोगों में भय व्याप्त हो गया। इधर, झुन्झनू एसपी बृजेश ज्योति के निर्देश पर पुलिस एक्टिव हो चुकी है। वहीं मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जो मृतक कृष्णकांत के साथी है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर दोनों हिस्ट्री शीटर के बीच संघर्ष के पीछे क्या वजह रही?

झुंझुनू गैंगवार, झुंझुनू फायरिंग, राजस्थान क्राइम न्यूज़, हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा, हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत गोलू स्वामी, झुंझुनू फायरिंग, राजस्थान गैंगवार फायरिंग, झुंझुनू पुलिस कार्रवाई, झुंझुनू क्राइम अपडेट

65 लाख की कर चुका था साइबर ठगी, डीएसटी पुलिस ने फिर यू दबोचा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!