कलेक्टर संभागीय आयुक्त के सामने पीएमओ पर जोरदार भड़की, फिर लगा दी क्लास, जानिए मामला
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कल्पना अग्रवाल जमकर भड़क गई। दरअसल, उनका यह गुस्सा टोंक सहादत अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हनुमान प्रसाद पर भड़का। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मेडिसिन और फार्मासिस्टों की कमी के कारण कलेक्टर कल्पना अग्रवाल जमकर नाराज हो गई। उन्होंने पीएमओ की क्लास लगाते हुए सख्त हिदायत दे डाली। इस दौरान वहां मौजूद सभी अधिकारी सन्न रह गए।
यह भी पढ़ें : होटल में प्रेमी युगल के बीच यह क्या हुआ? जो युवती का गला काट दिया, युवक की भी मौत
कलेक्टर ने पीएमओ की लगा दी जमकर क्लास
दरअसल, अजमेर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ शनिवार को टोंक दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के साथ सहादत अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनों ही अधिकारियों ने ओपीडी और आईपीडी में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों से वन टू वन बातचीत की। उनसे अस्पताल में हो रही परेशानियों की समीक्षा की। इसमें पाया कि अस्पताल में दवाइयां की कमी है। इससे रोगियों को समय पर दवाइयां नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा दवाई काउंटर पर फार्मासिस्टों की भी कमी है। इस पर कलेक्टर पीएमओ पर जमकर भड़क गई और जमकर क्लास लगा दी।
यह भी पढ़ें : स्कूटी सवार को थार ने टक्कर से उड़ा दिया हवा में, हैरान कर देगा Video
पीएमओ को कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत
इस दौरान टोंक कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीएमओ से कहा आप बोलोगे तभी तो पता चलेगा, मीटिंग में आते हो तो समस्याएँ बताना चाहिए। सुलभ कॉम्प्लेक्स बंद क्यों पड़ा है? नगर परिषद से बात कर इसे तुरंत चालू करवाए। अस्पताल में किस चीज की दिक्कत हो तो हमें बताना चाहिए। इस बीच एक मरीज के परिजन ने बताया कि “मेडिसिन के दो काउंटर खुले रहने के बावजूद नंबर नहीं आता। शाम के 4 बजे तक इंतजार करना पड़ता है।” इस नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्थाए जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
टोंक कलेक्टर निरीक्षण, टोंक सहादत अस्पताल, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पीएमओ डॉक्टर हनुमान प्रसाद, अजमेर संभागीय आयुक्त निरीक्षण, टोंक न्यूज़, राजस्थान न्यूज
एसडीएम और प्रधान भिड़ गए जमकर, कहा डाला प्रधानी नहीं होती तो इस्तीफा दे दो
