एसडीएम और प्रधान भिड़ गए जमकर, कहा डाला प्रधानी नहीं होती तो इस्तीफा दे दो
बाड़मेर : राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आए दिन तनातनी देखने को मिलती है। ताजा मामला बाड़मेर का है, जहां गुडा मालानी एसडीएम और बीजेपी के पंचायत समिति प्रधान के बीच की जमकर बहस हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह किसानों की मांगों से लेकर जुड़ा हुआ है। इस दौरान एसडीएम ने प्रधान को यहां तक कह दिया कि जब आपकी नहीं चलती तो इस्तीफा क्यों नहीं देते? उन्होंने प्रधान को यहां तक कह दिया कि सुअरों का आंतक रोकना तो आपका काम है। इस दौरान एसडीएम और बीजेपी प्रधान के बीच जमकर बहस हुई।
यह भी पढ़ें : गिद्ध के विशाल पंख को देखकर लोग हुए हैरान, जानिए कहां मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध
एसडीएम बोले, जब आपकी गलती ही नहीं तो इस्तीफा दीजिए
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, गुड़ामालानी में किसानों ने एसडीएम केशव कुमार मीणा को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान एसडीएम और पंचायत समिति प्रधान बिजला राम चैहान दोनों के बीच तनातनी हो गई। प्रधान ने एसडीएम को कहा कि आप तो मीठी गोली देते हैं कितने लेटर दिए, आपने एक भी जवाब नहीं दिया, आप एक का भी जवाब क्यों नहीं देते? इस पर एसडीएम ने प्रधान पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा यदि आपकी नहीं चलती है, तो इस्तीफा क्यों नहीं देते, क्यों कर रहे है प्रधानी। मजाक करते हो।
यह भी पढ़ें : मंत्री मदन दिलावर को सबके सामने सुना दिया ग्रामीण ने, सबकी खोल कर रख दी पोल, जानिए क्यों
एसडीएम बोले प्रधान को, सुअरों को आंतक रोकना, आपका काम है
इस दौरान एसडीएम और प्रधान के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी। एसडीएम के तंज से प्रधान जमकर भड़क गए। प्रधान ने एसडीएम से कहा मेरे यहां चमचे और एजेंट बैठे है, जो सुनते नही। इस दौरान जंगली सूअरों के आतंक पर एसडीएम ने प्रधान को कह डाला कि सुअरों का आतंक रोकना तो आपका काम है ना। इस पर प्रधान जमकर भड़क गए। किसानों ने एसडीएम को 3 दिन का समय दिया। इसमें कहा कि यदि किसानों की मांग नहीं मानी गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : चौंमू एसडीएम के डांस के वीडियो ने मचा दिया गदर, जानिए क्यों बीएलओ के साथ नाचे, देखिए Video
हनुमानगढ़ में भी पूर्व विधायक के साथ भी एसडीएम का हुआ था विवाद
बता दें कि राजस्थान में एसडीएम और जनप्रतिनिधियों के बीच आए दिन विवाद की घटनाएं होती रहती है। इस दौरान हनुमानगढ़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। जब गत जुलाई महीने में पूर्व विधायक सुरेश चैधरी और वहां के एसडीएम के बीच विवाद हो गया था। दरअसल, विवाद इसलिए हुआ कि विधायक अपने समर्थकों के साथ ज्ञापन देने गए, लेकिन एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए अपने चैंबर से बाहर नहीं आए। बाद में इससे नाराज विधायक ने एसडीएम के चेंबर में जाकर उन्हें खरी खोटी सुना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बाड़मेर एसडीएम विवाद, गुड़ा मालानी एसडीएम खबर, राजस्थान एसडीएम बीजेपी प्रधान बहस, बाड़मेर वायरल वीडियो, SDM vs BJP Pradhan Barmer, Barmer SDM News Today, BJP पंचायत समिति प्रधान विवाद, Keshav Kumar Meena SDM
स्कूटी सवार को थार ने टक्कर से उड़ा दिया हवा में, हैरान कर देगा Video
