चौंमू एसडीएम के डांस के वीडियो ने मचा दिया गदर, जानिए क्यों बीएलओ के साथ नाचे, देखिए Video

चौंमू एसडीएम के डांस के वीडियो ने मचा दिया गदर, जानिए क्यों बीएलओ के साथ नाचे, देखिए Video
Spread the love

SIR In Rajasthan  जयपुर: राजस्थान में एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया काफी सुर्खियों में है। काम के दबाव के कारण बीएलओ के सुसाइड और हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आए। इस बीच चौंमू से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एसआईआर पूरा होने की खुशी में चौंमू एसडीएम (Chaunmu SDM ) दिलीप सिंह राठौड़ (Deelip singh Rathor) ने एक डिनर पार्टी बुलाई। इस डिनर पार्टी में बीएलओ को आमंत्रित किया। इस दौरान चौंमू एसडीएम इतने खुश थे कि वहां बीएलओ के साथ उन्होंने जमकर डांस किया। यह डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : धौलपुर में पुलिस बनी बेटियों का सहारा, शादी में पुलिस ने दी यह सौगात

एसआईआर पूरा होने की खुशी में जमकर नाचे चौंमू एसडीएम

प्रदेश में एसआईआर को लेकर लगातार सवाल उठे थे, इस बीच चौंमू का यह वीडियो हैरान कर देने वाला है, जहां चौंमू क्षेत्र में एसआईआर का कार्य पूरा हो गया, जहां टारगेट पूरा कर लिया गया। इस खुशी में चौंमू के एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए डिनर पार्टी दी। इसमें तमाम बीएलओ और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। काम पूरा होने की खुशी चौंमू एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार बीएलओ के साथ गाने पर जमकर डांस कर किया।

यह भी पढ़ें : युवक को बाउंसरों ने ऐसा पीटा, युवक हो गया बेहोश, देखिए Video

बीएलओ ने मेहनत के साथ किया पूरा किया लक्ष्य

इधर, एसआईआर का पूरा लक्ष्य होने के बाद चौंमू एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गजब का जश्न मनाया गया। एसडीएम ने बताया कि चौंमूू विधानसभा क्षेत्र में 235 बीएलओ समेत अन्य कर्मचारियों ने अपना लक्ष्य सफलतापूर्वक किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा में दो लाख 57000 से अधिक मतदाता है। इसको लेकर चौंमू के एक मैरिज गार्डन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इधर, अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे

काम के दबाव को लेकर एसआईआर पर उठे थे बड़े सवाल

बीते दिनों राजस्थान में एसआईआर को लेकर जमकर सियासत हुई। इसको लेकर कई बार बड़े सवाल खड़े हुए। काम के दबाव के चलते जयपुर में एक बीएलओ ने ट्रेन के आगे कूदकर का सुसाइड कर लिया था। जबकि सवाई माधोपुर में हार्ट अटैक से एक बीएलओ की मौत हो गई थी। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने सवाल उठाए कि बीएलओ पर इतना ज्यादा दबाव क्यों डाला जा रहा है? इधर, टोंक में भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां फार्म भरवाने के लिए एक बीएलओ ने खेत में गड्ढे खोदे थे।

चौंमू एसडीएम डांस वीडियो, एसडीएम का डांस, चौंमू बीएलओ डिनर पार्टी वीडियो

मंत्री मदन दिलावर ने ठेला वाले के सामने फैला दी अपनी झोली ! नजारा देखकर सब हैरान

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!