मंत्री मदन दिलावर ने ठेला वाले के सामने फैला दी अपनी झोली ! नजारा देखकर सब हैरान
राजसमंद : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) अपने अनूठे अंदाज और बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुए मिसाल पेश की है। दरअसल राजसमंद (Rajsamand) दौर में मंत्री मदन दिलावर गाड़ी से जा रहे थे, तभी उन्हें अमरूद खाने की इच्छा हुई, तब उन्होंने गाड़ी रूकवाकर अमरुद खरीदना चाहा। इस दौरान विक्रेता ने अमरुद देना चाहा, तो मदन दिलावर ने अमरुद को थैली में लेने पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भैया थैली में मत दो, यह कहकर उन्होंने अपने गमछे की झोली बनाकर फैला दी। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : धौलपुर में पुलिस बनी बेटियों का सहारा, शादी में पुलिस ने दी यह सौगात
थैली में नहीं लिए अमरुद, फैला दिया अपना गमछा
दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बीते दिनों राजसमंद दौरे पर गए हुए थे। इस बीच हाईवे पर चलते समय उन्हें एक अमरुद बेचने वाला दिखाई दिया। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर सड़क किनारे ठेलेे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने अमरूद खरीदे। इस बीच अमरूद देने वाले ने थैली में अमरूद डालने की कोशिश की, तो मदन दिलावर उसे मना कर दिया। उन्होंने कहा की थैली पर्यावरण को नुकसान पहुंचती है। यह कहकर उन्होंने अपना गमछा की झोली बनाकर फैला दी। उनका यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : युवक को बाउंसरों ने ऐसा पीटा, युवक हो गया बेहोश, देखिए Video
अमरुद विक्रेता को समझाया थैली का उपयोग करे
अमरूद विक्रेता जब मंत्री मदन दिलावर को थैली में अमरुद पैक कर देने लगे, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि मुझे कागज में दे दो, थैली में मत दो। इसके बाद मदन दिलावर ने अपने गमछा की झोली फैला दी। इस बीच उनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी तत्काल गाड़ी से एक थैला लेकर आया। इस दौरान मंत्री मदन दिलावर ने विक्रेता को समझाया कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है, इसकी जगह कागज की थैली में लोगों को सामान दिया करें।
यह भी पढ़ें : भगवान शिव को भी जेडीए ने दे दिया नोटिस, कहा सात दिन में जवाब दो नहीं तो कार्रवाई, हैरान कर देगा मामला
पॉलिथीन के खिलाफ शुरू से ही रहे विरोधी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी सब सावचेत रहे। उन्होंने पॉलिथीन के खिलाफ पहले भी कई बयान दिए हैं, यही नहीं इसको लेकर उन्होंने अभियान भी चलाए हैं। वर्ष 2019 में मदन दिलावर ने अपनी विधानसभा में प्लास्टिक पर पाबंदी को लेकर अभियान की शुरुआत की। साथ ही प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली। इधर, मदन दिलावर के इस वीडियो के बाद यूजर्स पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी इस भावना की सराहना कर रहे हैं।
मदन दिलावर पर्यावरण संरक्षण, मदन दिलावर गमछा वीडियो, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, पॉलिथीन विरोध अभियान, राजसमंद मदन दिलावर वीडियो
