जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे

जैसलमेर में कार के सामने एक युवक पिस्टल तानकर हो गया खड़ा, फिर देखने वाले लोग जान बचाकर भागे
Spread the love

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। इसको देखकर लोगों में खलबली मच गई। दरअसल, पंजाब पुलिस की नारकोटिक्स टीम एक बदमाश को इनपुट के आधार पर पकड़ने के लिए जैसलमेर आई। इस दौरान पंजाब पुलिस के जवानों ने एक कार को घेर लिया। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें पंजाब पुलिस का एक जवान कार के सामने खड़े होकर पिस्टल तानता हुआ नजर आया। बुधवार दिनदहाड़े एक कार के सामने पिस्टल तानकर एक युवक के खड़े होने का नजारा देखकर आसपास लोगों में खलबली मच गई। बाद में जब पता लगा कि पिस्टल तानने वाला युवक और कोई नहीं पंजाब पुलिस का जवान है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video

बाजार में कार के सामने पिस्टल तानकर खड़ा हो गया जवान

सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो जैसलमेर के बस स्टैंड का है। जहां पंजाब पुलिस की एक टीम मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर एक बदमाश को पकड़ने के लिए जैसलमेर आई। इस बीच पुलिस के आधा दर्जन जवानों ने एक कार को घेर लिया और हरियाणा नंबर की बताई जा रही इस गाड़ी के सामने एक जवान पिस्टल तानकर खड़ा हो गया। यह नजारा देखकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में लोगों को पता लगा कि गाड़ी को घेरने वाले पंजाब पुलिस के जवान है, जो किसी बदमाश की तलाश में जैसलमेर आएं है।

यह भी पढ़ें : बारातियों की स्लीपर बस बन गई आग का गोला, देखिए भीषण हादसे का Video

सादा वर्दी में पुलिस के जवानों ने बिछाई फील्डिंग

इस दौरान पंजाब पुलिस के जवान सादा वर्दी में आए थे। जिन्होंने मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर जैसलमेर में कार की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस के जवानों ने कार में सवार युवक से पूछताछ की और संतुष्ट हुई कि पंजाब पुलिस जिस बदमाश को पकड़ना चाहती थी, युवक वह नहीं है। तब पुलिस ने उस युवक को जाने दिया। इधर, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही जैसलमेर की कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली और मामले को संभाला। पुलिस ने बताया कि पंजाब पुलिस एनडीपीएस एक्ट के मामले में अपने खास ऑपरेशन के तहत जैसलमेर आई थी।

जैसलमेर पंजाब पुलिस कार्रवाई, जैसलमेर बस स्टैंड घटना, जैसलमेर कार घेराबंदी मामला, जैसलमेर दिनदहाड़े पिस्टल तानने की घटना, जैसलमेर में पुलिस ड्रामा, पंजाब पुलिस एनडीपीएस ऑपरेशन, जैसलमेर में बदमाश की तलाश, जैसलमेर पुलिस न्यूज, राजस्थान जैसलमेर ताजा खबर, Jacsalmer Punjab Police News, Punjab Police Raid Jaisalmer

यह भी पढ़ें : मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर

बीजेपी नेता मुकेश भींचर की खौफनाक वारदात, अपने भाई की गला काट हत्या कर दी, जानिए मामला

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!