बीजेपी नेता मुकेश भींचर की खौफनाक वारदात, अपने भाई की गला काट हत्या कर दी, जानिए मामला
सीकर : राजस्थान के सीकर में बीजेपी के एक नेता ने बड़ी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। बीते दिनों उसने अपने ही छोटे भाई की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता मुकेश भींचर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से सियासत में जमकर चर्चा हो रही है। बीजेपी नेता ने इस दौरान पुलिस को भ्रमित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलकर जांच की, तो हत्यारा भाजपा नेता और मृतक का बड़ा भाई ही निकला।
यह भी पढ़ें : आबादी में खडे़ मोबाइल टावर पर लगी जोरदार आग, लोग मौके से भाग छूटे, देखिए Video
छोटे भाई का गला काटकर हत्यारा बना भाजपा नेता
हैरान कर देने वाली यह घटना सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के तारपुरा गांव से सामने आई है, जहां बीजेपी नेता मुकेश भींचर ने यह खौफनाक वारदात की है। उसने विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई श्रवण की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश भींचर और उसके मृतक भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी मिलाते हुए जांच की, तो मृतक का हत्यारा और कोई नहीं मुकेश भींचर ही निकला।
यह भी पढ़ें : बारातियों की स्लीपर बस बन गई आग का गोला, देखिए भीषण हादसे का Video
आरोपी मुकेश भींचर ने पुलिस को किया गुमराह
यह खौफनाक वारदात करने के बाद आरोपी मुकेश भींचर ने शातिर तरीके से बचने का प्रयास किया। मौके पर आई पुलिस को उसने गलत जानकारी देते हुए भ्रमित किया। उसने झूठी कहानी बताते हुए कहा कि दो युवक, जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। वह बाइक से आए और उसके छोटे भाई का गला काटकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस को मुकेश भींचर के बयानों से संदेह हो गया। इधर, मृतक श्रवण के बड़े भाई सुरेंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दी। जिसमें उसने मुकेश भींचर पर आरोप लगाया। बाद में जब मामले की जांच की, तो आरोपी मुकेश भींचर के कपड़े पर मृतक का खून के धब्बे मिले।
यह भी पढ़ें : विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो
आरोपी भाजपा में सक्रिय नेता के तौर पर काम कर रहा था
छोटे भाई की गला काटकर हत्या करने के मामले में क्षेत्र में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर, आरोपी मुकेश भींचर बीजेपी में सक्रिय रूप से कार्य करता था। पार्टी ने उसे कई बार बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी है। इसके अलावा वह बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठकों में भी हिस्सा लेता है। साथ ही मुकेश भींचर की एक फोटो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने भी सामने आई है।
भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video
