जब तक पति नहीं मरा, तब तक पत्नी सिलबट्टे से फोड़ती रही सिर, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात

जब तक पति नहीं मरा, तब तक पत्नी सिलबट्टे से फोड़ती रही सिर, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात
Spread the love

जयपुर : राजधानी जयपुर में एक महिला ने रोंगटे खड़े करने वाली खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी पत्नी ने अपने पति की सिलबट्टे और मूसल से ताबड़तोड़ वार करते हुए हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पत्नी अपने पति को लहू लुहान अवस्था में पड़ोसियों के सहयोग से अस्पताल ले गई, जहां उसके पति को मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल, आरोपी पत्नी अपने पति की नशे की हालत में आए दिन झगड़ा करने से काफी परेशान थी। इससे परेशान महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़ें : इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?

जब तक पति की नहीं हुई मौत, तब तक करती रही वार

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी पत्नी सोनी प्रजापत ने बीती रात अपने पति गौरव कुमार सिंहल की निर्मम हत्या कर दी। गौरव प्रताप नगर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर सेक्टर 19 में रहता था। बीती रात आरोपी पत्नी सोनी ने अपने पति गौरव की सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार करते हुए निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी पत्नी तब तक पति का सिर सिलबट्टे और मूसल से फोड़ती रही। जब तक की उसकी मौत नहीं हुई। जानकारी के अनुसार मृतक गौरव कुमार टेक्नीशियन का काम करता था।

यह भी पढ़ें : बच्चे की मोबाइल गेम की यह कैसी दिवानगी, परिजनों ने टोका तो मौत को गले लगा लिया

नशे में झगड़ा करने की आदत से परेशान थी आरोपी पत्नी

जानकारी के अनुसार गौरव शराब के नशे का आदी था। इसके चलते वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ नशे में झगड़ा और मारपीट करता रहता था। इससे आरोपी पत्नी सोनी काफी परेशान थी। बीती देर शाम उसका पति गौरव शराब के नशे में घर आया और पत्नी सोनी से गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इस पर गुस्से में आकर पत्नी सोनी प्रजापत नें स्टील की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से गौरव के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद वह पड़ोसियों की मदद से लहू लुहान अवस्था में अपने पति को जयपुरिया हॉस्पिटल ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं आरोपी महिला सोनी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर सबूत जुटानेे में लगी हुई है।

जयपुर हत्या कांड, पत्नी ने पति की हत्या, जयपुर मर्डर केस, प्रताप नगर हत्या, महिला ने मारा पति, जयपुर क्राइम न्यूज, शराबी पति से परेशान पत्नी, जयपुर पुलिस, जयपुर क्राइम रिपोर्ट, राजस्थान क्राइम न्यूज

यह भी पढ़ें : अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video

स्कूल में खेल रहे थे बच्चे, अचानक आ गया खूंखार पैंथर, जानिए फिर….

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!