अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा
अंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी रंग लगातार चढ़ता जा रहा है। बीजेपी कांग्रेस अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। वहीं निर्दलीय नरेश मीणा भी एडी से चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के हिंडोली विधायक अशोक चांदना का नरेश मीणा को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। इस वीडियो में अशोक चांदना नरेश मीणा को बिना नाम लिए हुए विधानसभा की जगह अस्पताल भेजने की बात कर रहे हैं।
नरेश मीणा को विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो : अशोक चांदना
अंता विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है। वहीं बीजेेपी, कांगे्रस नरेश मीणा के बीच जमकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान हिंडोली विधायक अशोक चांदना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने नरेश मीणा का नाम लिए बगैर उन पर जमकर प्रहार किया है। अशोक चांदना कह रहे हैं कि जो अपने कार्यकर्ताओं को लात डुक्क देता है, ऐसे नेता को विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो। अशोक चांदना का चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीणा को लेकर दिया गया यह बयान का वीडियो जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, अशोक चांदना के बयान से सियासत में हलचल भी मची हुई है।
युवाओं को कहा, पढ़ाई लिखाई करो, रोजगार के लिए काम करो : अशोक चांदना
इस वीडियो में अशोक चांदना ने युवा नेता के नाम पर तंज कसा। उन्होंने देहाती लहजे में कहा कि मैं सभी युवाओं को अपील करता हूं कि जो नए-नए नेता युवा बनने की कोशिश कर रहे हैं, क्रांति लाने की बात कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि काम धंधा करो, माता-पिता की सेवा करो और पढ़ लिखकर रोजगार हासिल करो। माता-पिता तो परेशान है, खेतों में रोजडे घुस रहे हैं और क्रांति लाने की बात कर रहे हैं।
अंता विधानसभा को लेकर दिन ब दिन बदल रही है समीकरणे
राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। कांग्रेस बीजेपी इस सीट पर कब्जा हासिल करने के लिए पसीना बहा रही है। हर दिन विधानसभा में समीकरणे बदलती दिखाई दे रही है। बीजेपी के मोरपाल सुमन और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के बीच की टक्कर में निर्दलीय नरेश मीणा मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। नरेश मीणा कांग्रेस से बागी होकर भरसक कोशिश कर रहे हैं कि वह इस सीट पर जीत हासिल करें। बता दें कि अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर 11 नवंबर को मतदान होंगे। इसके बाद 14 नवंबर को चुनाव का फैसला आएगा।
अंता उपचुनाव 2025, अशोक चांदना बयान, नरेश मीणा, राजस्थान राजनीति, अंता विधानसभा चुनाव, कांग्रेस बनाम बीजेपी, निर्दलीय उम्मीदवार, राजस्थान चुनाव 2025, प्रमोद जैन भाया, मोरपाल सुमन
जयपुर में बेकाबू डम्पर का तांडव, एक किमी तक लोगों को कुचल दिया, सुनकर दहल जाओगे
