जैसलमेर में फिर बड़ा हादसा, रिसॉर्ट में भीषण आग, 50 सैलानियों की जान पर बन आई, जानिए मामला
जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान के जैसलमेर में बीती देर रात एक भीषण अग्नि हादसा देखने को मिला। जिसने लोगों में सनसनी फैला दी। इस दौरान जैन टेंट अंपायर रिसाॅर्ट में लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में रिसॉर्ट में सैलानियों के कपड़े, बैग समेत सभी सामान जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि उस रिसोर्ट में 50 से अधिक सैलानी ठहरे हुए थे। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकलने से कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ें : तहसीलदार ने इंश्योरेंस ब्रांच को कर दिया सीज, जानिए कार्रवाई से क्यों मचा हड़कंप
रिसाॅर्ट के टेंट में लगी भीषण आग
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा जैसलमेर के समय सैंड ड्यून्स के क्षेत्र जैन टेंट अंपायर रिसाॅर्ट में हुआ। बताया जा रहा है कि जलती हुई सिगरेट के टुकड़ों के कारण रिसाॅर्ट के टेंट ने आग पकड़ ली। जिसके कारण देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इसके चलते रिसर्च के पांच टेंट जलकर राख हो गए। उनमें 50 से अधिक सैलानी ठहरे हुए थे। आग लगते ही सैलानियों में खलबली मच गई और वह टेंट से बाहर निकाल कर भागे। इस हादसे में सैलानियों के रखे हुए बैग, कपड़े, कैमरे और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हादसा स्थल पर लोगों की चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें : एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल
स्थानीय लोगों और स्टाफ ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया
बीती देर रात हुए अचानक हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सूचना पर सम थाना प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच स्थानीय लोगों और रिसाॅर्ट के स्टाफ ने रेत और पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वह तो गनीमत रही कि टेंट में ठहरे हुए सैलानियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इधर, रिसाॅर्ट में हुई आगजनी की घटना से सैलानियों में दहशत का माहौल है। वह बुरी तरह डरे हुए हैं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?
मंदिर से प्रसाद खाया और परिक्रमा लगाते हुए चला गया भालू, हैरान कर इस अनोखे भक्त का वीडियो
