अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?

अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही है, वैसे ही सियासी तापमान में गर्माहट बढ़ती जा रही है। निर्दलीय नरेश मीणा को अरविंद केजरीवाल का समर्थन मिलने के बाद सियासत में हलचल है। इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के एक वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, इस वीडियो में शंकराचार्य नरेश मीणा को गौ सेवा के नाम पर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। शंकराचार्य का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे

शंकराचार्य ने गौ सेवा के नाम पर वोट करने की अपील की

करीब 1 मिनट का यह वीडियो, जिसमें शंकराचार्य अंता विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पक्ष में अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें बोल रहे हैं कि अंता विधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा चुनावी मैदान में है। उन्होंने गौ सेवा, बिजली, पानी, सड़क जैसी कई समस्याओं के लिए नरेश मीणा को वोट देने का अनुरोध किया है। इसमें शंकराचार्य कहा कि आपने कई बार वोट किया, लेकिन एक बार गौ माता के लिए नरेश मीणा को वोट करें। उन्होंने नरेश मीणा के चुनाव चिन्ह का भी उल्लेख करते हुए अपील की है। इधर, शंकराचार्य का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बजरी माफियाओं का तांडव जारी, शादी का कार्ड देने जा रही महिला को 20 मीटर तक घसीट कर कुचल दिया

अरविंद केजरीवाल और शंकराचार्य के समर्थन के बाद अंता में हलचल

बता दें कि नरेश मीणा ने बीते दिनों आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करते हुए उनसे चुनाव में समर्थन मांगा था। इसके बाद इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने नरेश मीणा को अपना समर्थन और अपनी टीम के साथ होने का विश्वास जताते हुए ट्वीट किया। अब शंकराचार्य का यह वीडियो भी अंता विधानसभा चुनाव में काफी हलचल पैदा कर रहा है। बता दें कि अंता विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के कारण यह मुकाबला त्रिकोणीय और रोचक बन गया है। बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी अपनी जीत को जी तोड़ मेहनत करने में जुटे हुए हैं।

अंता विधानसभा उपचुनाव 2025, नरेश मीणा, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, अरविंद केजरीवाल समर्थन, राजस्थान चुनाव 2025, गौ सेवा के नाम पर वोट, अंता चुनावी मुकाबला, शंकराचार्य वायरल वीडियो, नरेश मीणा को शंकराचार्य का समर्थन

अरविंद केजरीवाल की अंता चुनाव में एंट्री, जानिए क्या इससे नरेश मीणा को मिलेगी जीत!

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!