पुलिस से हुए टकराव के बीच विधायक का टूट गया पैर! फिर नेताओं में मच गई खलबली
सीकर : राजस्थान के सीकर (Sikar) में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से टकराव के बीच कांग्रेसी विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar)का पैर फैक्चर हो गया। दरअसल, विधायक मुकेश भाकर जिला कलेक्ट्रेट के घैराव के दौरान बैरिकेड्स लांघकर अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच वह असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े और उनका पैर फैक्चर हो गया। घटना से प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया। बाद में विधायक को अस्पताल भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता खेत में बना रहा था शारीरिक संबंध, वायरल हो गया वीडियो, जानिए मामला
बैरिकेड्स से गिरने से विधायक का पैर फैक्चर
दरअसल, सीकर में कांग्रेस की ओर से किसानों की जमीनों को सरकारी संरक्षण में लेने के निर्णय के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, सीकर के सांसद अमराराम, पूर्व विधायक चेतन प्रकाश डूडी समेत कांग्रेस के कई नेता जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। इस पर पुलिस प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट को घेरे में लेते हुए बैरिकेड्स लगा दिए। इस दौरान नेताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने बैठकर धरना दिया। इसके बाद में जब विधायक समेत नेता अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच मुकेश भाकर बैरिकेड्स से गिर पड़े और उन्हें चोट आई। इससे प्रदर्शन कारियोें मेें खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें : अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला
विधायक के गिरने से आया फैक्चर
इधर, विधायक बैरिकेड्स से नीचे गिर पड़े, तो मौके पर नेताओं और किसानों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विधायक को तत्काल संभाला। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां जांच में उनका पैर फैक्चर पाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया। यह प्रदर्शन किसानों की जमीनों को सरकार के अपने संरक्षण में लेने के आदेश के विरोध में किया गया था।
सीकर कांग्रेस प्रदर्शन, मुकेश भाकर पैर फैक्चर, सीकर किसानों का प्रदर्शन, राजस्थान किसान आंदोलन, सीकर कलेक्ट्रेट घेराव, कांग्रेस विधायक
