अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला

अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला
Spread the love

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में आईएएस टीना डाबी के शहर में अंतिम संस्कार को लेकर जमकर बवाल हुआ। दरअसल, सोमवार को कालबेलिया जोगी समाज के एक व्यक्ति मौत हो गई थी। इस दौरान समाज के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग ने उन्हें इससे रोक दिया। इससे गुस्साएं लोग अपना रोष प्रकट करते हुए शव यात्रा को बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी के कार्यालय की तरफ ले गए। लोगों के इस कदम को देखकर पुलिस और प्रशासन में जमकर हड़कम्प मच गया। इस पर पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर के समीप लोगों को रोक दिया। काफी समझाइश के बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने आक्रोशित लोगों को शांत किया और शव का अंतिम संस्कार करवाया।

यह पढ़ें : क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल

शव केे अंतिम संस्कार से रोका, तो कलेक्टर करने की तरफ चले गए

बाड़मेर में कालबेलिया जोगी समाज के युवक की मौत के बाद लोगों ने वन विभाग की एक जमीन पर उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग ने इस पर आपत्ति जताते हुए समाज के लोगों को रोक दिया। इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए और शव यात्रा को लेकर कलेक्टर के ऑफिस की तरफ जाने लगे। जब यह सूचना पुलिस और प्रशासन को लगी, तो हडकम्प मच गया। उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग को लेकर अड़े रहे।

यह भी पढ़ें : थप्पड़ बाज एसडीएम के बाद अब ‘गाली बाज’ डीएसपी का जानिए कारनामा, जिससे भड़के लोग

विधायक भाटी ने लोगों को समझा कर किया शांत

इस दौरान विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां उन्हें समाज के लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई। इसमें बताया कि काफी वर्षों से उनके लिए शमशान की भूमि आवंटित नहीं हुई है। इस स्थिति में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर विधायक भाटी ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें अंतिम संस्कार के लिए शमशान की भूमिका आवंटन किया जाएगा, तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए। इधर, समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो जल्द आंदोलन किया जाएगा। बाद में समाज के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें राजस्थान में फिर से एक और हुआ थप्पड़ कांड, अब एएसआई ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़

मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!