थप्पड़ बाज एसडीएम ने फिर बोला बड़ा झूठ! मीडिया के सामने आए
जयपुर : राजस्थान में थप्पड़ बाज एसडीएम छोटू लाल शर्मा का मामला जमकर सुर्खियों में है। हालांकि, सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। लेकिन एसडीएम छोटू लाल शर्मा के विवादों की कुंडली अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम छोटू लाल शर्मा मीडिया में पहली बार सामने आए, जहां एक बार फिर उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सीएनजी पंप के कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के फोटो और वीडियो बनाए हैं। जिसके कारण उन्हें गुस्सा आया। इस पर जब उन्होंने आपत्ति जताई, तो कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की।
छोटी सी वजह के कारण बड़े भाई का सिर कुल्हाड़ी से फाड़ दिया, रोंगटे खड़े कर देगी घटना
एसडीएम ने बताया कि उन्हें क्यों आया गुस्सा
मीडिया में अपनी सफाई देते हुए एसडीएम अधिकारी ने अपने गुस्से का कारण बताया। उन्होंने कहा कि कार में सीएनजी गैस खत्म होने के बाद वह पंप पर गैस भरवाने गए थे, जहां उनके साथ उनके परिवार भी था। उन्होंने बताया कि पंप पर पहुंचते ही कर्मचारियों ने उसकी पत्नी के साथ गलत हरकतें कर उनके फोटो वीडियो बनाने लगे। इस हरकत के कारण उन्हें गुस्सा आया। इसके अलावा उनके बाद आई गाड़ी में कर्मचारियों ने सीएनजी गैस भरी। कर्मचारियों ने उन्हें गैस बनने से पहले कार से दूर खड़ा कर दिया। इसके कारण उन्होंने कर्मचारियों से नाराजगी जताई। इस पर उनके साथ हाथापाई की। जिसमें उनके मुंह पर खून आ गया।
चलते-चलते सांड को आ गई मौत! हार्ट अटैक या फिर कुछ और…, देखिएं वीडियो
सोशल मीडिया पर विवादों की खुल रही है परतें
इधर, थप्पड़ बाज एसडीएम छोटू लाल शर्मा सोशल मीडिया की जमकर सुर्खियों में हैं। लगातार यूजर्स एसडीएम छोटू लाल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्हें ट्रोल करते हुए सरकार से बर्खास्त करने की मांग भी उठा रहे हैं। कर्मचारियों पर एसडीएम की पत्नी की ओर से अश्लील हरकतें करने और आंख मारने के आरोप पर लोग उन्हें जमकर घेर रहे हैं। लोग कह रहे हैं इस झगड़े की स्थिति में आखिर किसी आदमी को अश्लील हरकतें करने की सूझेगी? क्या अब छोटू लाल शर्मा अब अपनी पत्नी का सहारा ले रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया पर एसडीएम छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी और दूसरी पत्नी को लेकर भी यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे है।
दबंग बदमाशों का दुःसाहस, सरेआम पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, देखिए विडियो
विवादों से लगातार नाता रहा है, एसडीएम छोटू लाल शर्मा का
एसडीएम छोटू लाल शर्मा लगातार विवादों में रहे हैं। वह 2018 बैच के आरएएस के अधिकारी हैं। उनके खिलाफ कई बार शिकायतें भी सामने आई हैं। इधर, उनकी पहली पत्नी पूनम शर्मा को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने अपनी पहली पत्नी पूनम शर्मा और दो बच्चों को छोड़ दिया हैं। चर्चा है कि पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही छोटू लाल शर्मा ने दूसरी पत्नी के साथ शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि दीपावली के चलते उनकी पहली पत्नी पूनम अपने दो बच्चों को लेकर प्रतापगढ़ मिलने पहुंची, लेकिन एसडीएम वहां से पहले ही अपने गांव भाग आएं। इसके कारण उनकी पहली पत्नी को बच्चों के निराश होकर लौटना पड़ा।
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के बाद एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने अपनी पहली पत्नी पूनम के साथ हुए तलाक को लेकर एक डिक्री प्रस्तुत की। जिसमें न्यायालय का आदेश 2 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया। इसमें दोनों के बीच तलाक की पुष्टि करता है। एसडीएम छोटू लाल शर्मा का आरोप है कि तलाक होने के बावजूद उनकी पहली पत्नी उनके नाम का दुरुपयोग करती है।

एसडीएम छोटू लाल शर्मा, राजस्थान थप्पड़ कांड, थप्पड़बाज एसडीएम, सीएनजी पंप विवाद, एसडीएम निलंबन
मैं एसडीएम हूं….फिर पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, तो कर्मचारी ने भी SDM पर उठा दिया हाथ, जानिए क्यों
