भजनलाल सरकार में भाजपा महामंत्री को पुलिस ने पीटा! फिर जिलाध्यक्ष ने कर दिया बवाल
जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में भोपालगढ़ भाजपा महामंत्री की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को जमकर खड़ी खोटी सुनाई गई। दरअसल, यह बवाल भोपालगढ़ पुलिस की कार्रवाई के बाद देखने को मिला। इस पर बीजेपी के देहात जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने जमकर रोष प्रकट किया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को शिकायत करने की चेतावनी दे डाली। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएसपी के इशारे से भोपालगढ़ के भाजपा महामंत्री हेमंत शर्मा के साथ मारपीट की गई है। भाटी और एएसपी के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
SDM राजेश सुवालका से मांगी 3 करोड़ की फिरौती! कहा, नहीं तो मार दूंगा गोली, जानिए पूरा मामला
देहात जिला अध्यक्ष भाटी ने एडिशनल एसपी को सुनाई खरी खोटी
दरअसल, बीते दिनों जोधपुर में एक महिला की हत्या हुई। बताया जा रहा है कि इस मामले में बीजेपी के महामंत्री हेमंत शर्मा ने फेसबुक पर कमेंट किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इसको लेकर भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष त्रिभुवन भाटी एडिशनल एसपी के पास कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे गए, जहां उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान एडिशनल एसपी कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए। जिला अध्यक्ष भाटी ने यहां तक कह दिया कि वह मुख्यमंत्री, डीजीपी राजस्थान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शिकायत करेंगे।
दोस्तों ने ही कर दी युवक की खौफनाक हत्या, जेसीबी से निकाला गया शव, जानिए वजह
डीएसपी के खिलाफ सीएम को भेजी शिकायत
भाजपा महामंत्री हेमंत शर्मा को पुलिस थाने में रखकर उनके साथ मारपीट करने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसको लेकर एसपी नारायण टोगस ने निर्देश दिए। इसके बाद हेड कांस्टेबल प्रेमाराम और हेड कांस्टेबल दिलीप को लाइन में भेज दिया गया हैं। इधर, भाजपा जिला देहात अध्यक्ष त्रिभुवन भाटी ने डीएसपी भूराराम खिलेरी के इशारे पर इस पूरी कार्रवाई को बताया हैं। उन्होंने सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत भेजी है।
जोधपुर भाजपा विवाद, हेमंत शर्मा गिरफ्तारी, त्रिभुवन सिंह भाटी, भोपालगढ़ पुलिस कार्रवाई, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष, जोधपुर पुलिस विवाद
SDM राजेश सुवालका से मांगी 3 करोड़ की फिरौती! कहा, नहीं तो मार दूंगा गोली, जानिए पूरा मामला
