कौन है, मोरपाल सुमन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, जानिए अब क्या रहेगी सियासी समीकरण

कौन है, मोरपाल सुमन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, जानिए अब क्या रहेगी सियासी समीकरण
Spread the love

✍️ मनीष बागड़ी

Anta Vidhan Sabha : राजस्थान में अंता विधानसभा सीट को लेकर अब त्रिकोणीय मुकाबला स्पष्ट हो गया है। लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने माली समाज के नेता मोरपाल सुमन  (Morpal Suman) को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। इससे पहले पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी (Prabhulal Saini) को टिकट देने की संभावना को लेकर जमकर चर्चा चली, लेकिन शुक्रवार को भाजपा ने आखिर अपना उम्मीदवार घोषित कर मोरपाल सुमन को टिकट दे दिया है। बताया जा रहा है कि मोरपाल सुमन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundra Raje) की पसंद है।

यह भी पढ़े : दोस्तों ने ही कर दी युवक की खौफनाक हत्या, जेसीबी से निकाला गया शव, जानिए वजह

कौन है, मोरपाल सुमन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

अंता विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 27 हजार के करीब मतदाता है। इनमें करीब 45000 मतदाता माली समाज के हैं। इस गणित के कारण बीजेपी शुरू से माली समाज से ही टिकट देना चाह रही थी। इसको लेकर शुक्रवार को मोरपाल सुमन को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। मोरपाल सुमन स्थानीय भाजपा उम्मीदवार है। इसके अलावा वह बांरा पंचायत समिति के प्रधान भी रह चुके हैं। साथ ही उनकी पत्नी भी सरपंच है। बताया जा रहा है कि मोरपाल सुमन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पसंद हैं। सियासी चर्चा है कि राजे शुरू से ही मोर पाल सुमन या नंदलाल सुमन दोनों में से किसी को भी टिकट दिलाना चाहती थी।

यह भी  पढ़ें : राजस्थान में फिर जिंदा जल गए लोग! कार में 4 दोस्त की जिंदा जलकर मौत, जानिए कैसे

पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी की चर्चाओं के बाद उलटफेर

बता दें कि दो दिन पहले पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, उन्हें टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस बीच उन्होंने वसुंधरा राजे से भी मुलाकात कर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सैनी और राजे के बीच सियासी दूरियां आ गई थी। चर्चा है कि इसके चलते वसुंधरा राजे उनके नाम पर शुरू से सहमत नहीं थी। बता दें कि पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी 2013 के विधानसभा चुनाव में अंता से जीतकर वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे, लेकिन 2018 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े : महिलाओं की भीड़ घुस गई पुलिस थाने में, फिर तोड़फोड़ कर मचाया तांडव! जानिए क्यों

मोरपाल के साथ चार दिन पहले हुई थी ठगी

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के साथ चार दिन पहले साइबर ठगी की गई। इसके जरिए उनसे 38000 ठग लिए गए, उन्हें फोन पर ठगों ने झांसा दिया कि उनका टिकट फाइनल हो गया है। इसके लिए उन्हें दस्तावेज तैयार करवाने के नाम पर अकाउंट में राशि ट्रांसफर करने को कहा गया था। इस पर मोरपाल ने ठगों के अकाउंट में 38000 ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्होंने इस मामले की साइबर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

अंता विधानसभा चुनाव 2025, मोरपाल सुमन बीजेपी उम्मीदवार, वसुंधरा राजे अंता सीट, प्रभुलाल सैनी बीजेपी, राजस्थान चुनाव अपडेट, अंता विधानसभा खबरें

महिला डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, छोटी सी गलती पर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जानिए क्यों

नरेश मीणा बोले, पांच दिनों से फोन नहीं उठा रहा है, बड़ी गडबड़ हो गई, जानिए ऐसा क्यों कहा?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!